चीफ सेक्रेट्री को डीपीआर बनाने के लिए दिया गया निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव को हाईकोर्ट में अन्डर ग्राउण्ड मल्टीलेबल पार्किंग का डीपीआर तैयार करने तथा फण्ड कार्यदायी संस्था तय करने को टेण्डर जारी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो जाती, महानिबन्धक को रक्षा मंत्रालय से वार्ता कर पांच साल के लिए पोलो ग्राउण्ड को लीज पर लेने की कार्यवाही करे ताकि पार्किंग से परिसर के आसपास लग रहे जाम की समस्या से राहत मिले।

दो हजार बाइकें एक साथ होंगी पार्क

कोर्ट ने 3 अक्टूबर से वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। यह जस्टिस तरुण अग्रवाल तथा जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की खण्डपीठ ने समीर शंकर व सुनीता शर्मा की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट क्रिकेट मैदान के नीचे अन्डरग्राउण्ड मल्टीलेवल पार्किंग बन सकती है। जिसकी क्षमता 2 हजार बाइक व 2 हजार कार पार्किंग की है। साथ ही मैदान के सामने बंगले को भी राज्य सरकार ने पार्किंग के लिए दिया है जिसमें मल्टीस्टोरी पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है। याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह व वीसी श्रीवास्तव ने बहस की। सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त एसपी ट्रैफिक व आरटीओ मौजूद थे। कोर्ट ने 4 अक्टूबर को अनुपालन रिपोर्ट मांगी है।

कोर्ट का आदेश

पानी टंकी से नवाब यूसुफ रोड, चर्च होते हुए एकलव्य चौराहे पर जीटी रोड तक वन वे ट्रैफिक हो

जीटी रोड पर पार्किंग न होने दी जाय

गेट संख्या 3 के सामने न्यायमार्ग पर चार पहिया वाहन पार्क कराएं

एमजी मार्ग पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग कराई जाए

मजार के पास भी दो पहिया वाहन पार्क होंगे

कैंपस के आसपास बेतरतीब खड़े वाहनों का चालान किया जाय

नगर निगम पार्किंग की निगरानी करे