prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चार लेन का हाईकोर्ट फ्लाईओवर समय से पूर्ण होकर अपने दो लेन के साथ आमजन के प्रयोग के लिए चालू हो गया है। सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस विनीत सरन के साथ कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने गुरुवार रात पुल पर चलकर सबसे पहले इसे परखा। साथ ही इसकी दो लेन को तत्काल पब्लिक के लिए चालू करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि चार लेन का यह फ्लाईओवर अल्प समय में 1325 मीटर की लम्बाई में निर्मित होने वाला एक रिकार्ड कार्य है। इसे सेतु निगम ने बनाया है। इसकी बाकी दो लेन भी 26 नवम्बर से चालू कर दिये जाने की संभावना है। कमिश्नर ने सेतु निगम के इंजीनियरों व कर्मचारियों सहित जनता को बधाई दी। जस्टिस सरन ने कमिश्नर के साथ अलोपीबाग होते हुए झूंसी से अंदावा मोड़ तक निर्माण कायरें को देखा।