-चार हजार 386 पदों के लिए लाखों परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समूह ग और घ में चार हजार 386 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को प्रदेश के 31 जिलों के 381 केंद्रों में लिखित परीक्षा का आयोजन कराया। दो पालियों में हुई परीक्षा कुछ स्थानों पर नकल के प्रयास के अलावा शांतिपूर्ण रही। हाईकोर्ट ने एक एजेंसी सतवत के माध्यम से परीक्षा का आयोजन कराया।

दो पालियों में हुई परीक्षा

प्रथम पाली में समूह घ की परीक्षा सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक हुई। इसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है। इस परीक्षा में प्रदेश में दो लाख 56 हजार परीक्षार्थियों का पंजीयन था। वहीं समूह ग की परीक्षा में एक लाख 36 हजार परीक्षार्थियों को हाईकोर्ट ने प्रवेश पत्र वितरित किया था। समूह ग की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक हुई। दोनों ही पालियों में 100-100 प्रश्न रहे। हाईकोर्ट प्रशासन का कहना है कि एजेंसी ने अभी सभी जिलों में परीक्षार्थियों के शामिल होने की कुल संख्या की जानकारी नहीं दी है। समूह ग के तहत स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अपरेंटिस, ड्राइवर और ट्यूबवेल आपरेटर आदि तथा समूह घ के तहत चपरासी, चौकीदार, स्वीपर आदि के लिए भर्ती होनी है।