- वन विकास निगम में कई पदों को लेकर जारी है नियुक्ति प्रक्रिया

- एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने लगाई रोक

NAINITAL: हाई कोर्ट ने उत्तराखंड वन विकास निगम में लॉगिंग अधिकारी समेत ख्00 पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। बाकायदा कोर्ट ने सरकार को इस संबंध में तीन हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के इस फैसले से सरकार को झटका लगा है।

एक अभ्यर्थी ने डाली थी याचिका

वन विकास निगम में ख्0 नवंबर को ड्राइवर, ख्म् नवंबर को असिस्टेंट लॉगिंग अफसर व जूनियर असिस्टेंट, ख्7 नवंबर को लॉगिंग अफसर व असिस्टेंट एकाउंटेंट के पदों के लिए चयन प्रक्रिया होनी थी। लॉगिंग अफसर के क्क्, सहायक लॉगिंग अफसर के म्0, सहायक लेखाकार के म्ख्, कनिष्ठ सहायक के ख्7, वैयक्तिक सहायक के आठ, चालक के ख्क्, संचालक के 8, तकनीकी प्रबंधक के ब् पदों के लिए राज्य के हजारों युवाओं ने आवेदन किया है। अभ्यर्थी रिपुदमन सिंह ने याचिका दायर कर चयन प्रक्रिया को चुनौती दी थी। कहा गया था कि ख्0 अक्टूबर को वन विकास निगम ने बैठक कर इन पदों पर चयन प्रक्रिया किसी अनुभवी एजेंसी से कराने का निर्णय लिया था और दिल्ली की एक एजेंसी को इसका दायित्व सौंपा था। याची ने कहा कि चयन प्रक्रिया लोक सेवा आयोग द्वारा पूरी की जानी चाहिए, न कि किसी एजेंसी द्वारा। याचिका में भर्ती विज्ञापन में रखी गई शैक्षिक योग्यता को भी नियम विरुद्ध बताया गया था।