High heel dangerous for healthy life

- रेगुलर वाकिंग, जॉगिंग, साइक्लिंग से कई रोगों को हो सकता है फायदा

- पीडब्ल्यूसी में बोन एंड ज्वाइंट हेल्थ सब्जेक्ट पर सेमिनार में एक्सप‌र्ट्स ने रखी बात

PATNA (1 Aug): पटना वीमेंस कॉलेज में फ्राइडे को बोन एंड ज्वाइंट हेल्थ इश्यू पर बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रोग्राम का इनॉगरेशन प्रिंसिपल डॉ सिस्टर डॉरिस डिसूजा, बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ अर्जुन सिंह, पेट्रॉन डॉ आरएन सिंह, सेक्रेटरी डॉ रंजीत सिंह, एक्स सेक्रेटरी डॉ अमूल्या कुमार सिंह, बोन एवं ज्वाइंट सप्ताह के को-कन्वेनर डॉ राकेश चौधरी ने कंबाइंड रूप से दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रिंसिपल व होम साइंस डिपार्टमेंट के हेड को मोमेंटो एसोसिएसन की ओर से गिफ्ट दिया गया

ओस्टियोपोरोसिस इज साइलेंट किलर

इस दौरान डॉक्टर्स ने बोन के कॉमन रोगों के बारे में जानकारी दी। डॉ अमूल्या कुमार ने बताया कि ओस्टियोपोरोसिस इज साइलेंट किलर है। ओस्टियोपोरोसिस से वीमेंस ज्यादा इफेक्टेड होती हैं। डॉ आर एन सिंह ने बताया कि पोस्ट वीमेंस में मेनोपाउसल ओस्टियोपोरोसिस का मेन रीजन हॉर्मोन अनबैलेंस है। बोन के लिए विटामिन डी आवश्यक है, पर इसका ओवर डोज डेंजरस हो सकता है। डॉ राजीव आनंद ने आज के समय में महिलाओं में हाई हिल के चलन को खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि फ्लोर एवं फीट की दूरी से बॉडी पर प्रेशर पड़ता है, जिससे बॉडी में दर्द की प्रॉब्लम हो जाता है।