10,56,244

पहुंचा सूबे में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा

1076 परीक्षार्थियों ने सूबे में गणित के पेपर में छोड़ी परीक्षा

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार का दिन बेहद अहम रहा। हाईस्कूल गणित के पेपर को देखते हुए प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से नकल विहीन परीक्षा के लिए विशेष तैयारी की गई थी। सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर सचल दल की टीमें निरीक्षण करने में जुटी रहीं। इसका असर ये रहा कि हाईस्कूल में मैथ्स के पेपर में परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1 हजार को पार कर गई। मंगलवार को हाईस्कूल में कुल 1076 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 176 रही। बोर्ड की तरफ से शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बोर्ड परीक्षा में अब तक कुल 10,56,244 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

पकड़े गए कुल 70 नकलची

मंगलवार को हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा के दौरान सचल दल की टीमों ने सूबे में कुल कुल 51 स्टूडेंट्स को नकल करते हुए पकड़ा। नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए नकलची बालकों की संख्या 45 रही। बालिकाओं की संख्या 6 रही। इंटरमीडिएट में कुल 19 नकलची पकड़े गए। इसमें बालकों की संख्या 14 व बालिकाओं की संख्या 5 रही। बोर्ड परीक्षा के दौरान सचल दल की टीमों द्वारा दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई। जबकि एक कक्ष निरीक्षक व एक केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी गई। अब तक सूबे में कुल 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सख्ती का असर साफ दिख रहा है। लास्ट ईयर के मुकाबले इस बार परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या अधिक है।