30 से 60 रुपये मे लिख जाते हैं नंबर

कुछ साल पहले तक स्टायलिश नंबर लिखने के लिये स्टीकर मैन्युअली काटने पड़ते थेपर, समय के साथ दुकानदारों ने स्टिकर काटने के लिये विदेश से कंप्यूटराइज्ड मशीन मंगा लींबीते कुछ सालों में लालबाग, जय हिंद कॉम्पलेक्स, आलमबाग, ट्रांसपोर्ट नगर, आदि एरिया में दर्जनों दुकानें खुल गईंइसी कंपटीशन का नतीजा है कि कंप्यूटराइज्ड मशीन से शीट पर मनमाफिक स्टाइल में नंबर लिखाने के लिये गाड़ी मालिक को मामूली रकम अदा करनी पड़ती हैटू-व्हीलर के लिये 30 रुपये व फोर व्हीलर गाड़ी के लिये 60 रुपये चार्ज किया जाता है

लटकी पड़ी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटस योजना

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हर राज्य को अपने यहां इस्तेमाल होने वाली गाडिय़ों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी हो गयापूर्ववर्ती मायावती सरकार के दौरान हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट का कॉन्ट्रैक्ट देने का प्रोसेस शुरु किया गया और नंबर प्लेट लगाने का कॉन्ट्रैक्ट शिमनिट कंपनी को दिया गयाठेके में एक नंबर प्लेट की कीमत तय की गई 270 रुपएदिलचस्प बात यह है कि शिमनिट कंपनी ने दूसरे राज्यों में इसी नंबर प्लेट को लगाने के लिये 90 रुपये प्रति नंबर प्लेट के रेट से कॉन्ट्रैक्ट लिया थाघोटाले की खबर फैलने पर यह मामला हाईकोर्ट पहुंचाहाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ कि अधिकारियों ने शिमनिट कंपनी को ठेका देने के लिए सारे नियम कानून ताक पर रख दिए थेतत्कालीन ऑफिसर्स पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट देने के नियमों में कुछ ऐसे प्रावधान जोड़ दिये जिसकी वजह से कई कंपनियां टेंडर की दौड़ से बाहर हो गईआखिरकार कॉन्ट्रैक्ट शिमनिट कंपनी को मिलाइसके बाद समाजवादी पार्टी की गवर्नमेंट ने शिमनिट कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया और कंपनी की सिक्योरिटी मनी भी जब्त कर ली गईफिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है

डिपार्टमेंट और पोस्ट भी नंबर प्लेट पर

नंबर प्लेट पर मानकों के अनुसार नंबर लिखाने के अलावा कुछ भी लिखाना नियमों का उल्लंघन हैलेकिन, कानूनी कार्रवाई न होने की वजह से नंबर प्लेट पर स्टायलिश नंबर लिखाने के साथ ही रसूख दिखाने के लिये पुलिस, विधायक, डीएम ऑफिस जैसे डिपार्टमेंट या अपनी पोस्ट लिखा लेते हैं

यह हैं मानक

वाहन फ्रंट नंबर प्लेट ठ्ठ बैक नंबर प्लेट (अक्षर/नंबर)

ऊंचाई चौड़ाई स्पेस ऊंचाई चौड़ाई स्पेस

फोर व्हीलर्स 65 10 10 65 10 10

बाइक व स्कूटर 30 5 5 40/35 7 5

मोपेड 15 2.5 2.5 40/35 7 5

(अक्षर/नंबर मिमी में)