- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में बन रहे लो प्रेशर एरिया की वजह से आंधी का रहा कहर

BAREILLY: पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे शहरवासियों पर फ्राइडे को आंधी ने कहर बरपाया। आंधी की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि शहर के कई इलाकों में बिजली के पोल और पेड़ गिर पड़े। जिससे कई जगहों पर रास्ता जाम हो गया। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक शहर में सायक्लोनिक प्रेशर की वजह से आंधी का प्रकोप दिखाई दिया। जिसने शहर के सिविल लाइंस, सैटेलाइट, सुभाषगनर, बाकरगंज समेत कई जगहों पर पेड़ धाराशायी हो गए। फ्राइडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री और मिनिमम टेम्प्रेचर ----- डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

यूं रहा मौसम मिजाज

फ्राइडे सुबह आसमान पर छाए बादलों की वजह से मौसम खुशगवार रहा। लेकिन दोपहर तब बादल छंट जाने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। वहीं शाम भ्.फ्0 बजे आई तेज आंधी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। पिछले दिनों बारिश के बाद शहर में नमी होने और तेज धूप से उमस और लो प्रेशन एरिया होने से उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से आ रही तेज हवा से आंधी की संभावना थी। जिसकी वजह से शहर में फ्राइडे को 8 किमी। प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा ने शहर में कहर बरपाया है।