- डिफिब्रिटेलर और मल्टीचैनल मॉनीटर्स की खरीददारी के लिए एसजीपीजीआई की एक्सपर्ट कमेटी ने दी हरी झंडी

KANPUR: एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी में बनने वाले नए वार्ड में मरीजों की देखभाल अति आधुनिक मल्टी चैनल मानीटर और हार्टबीट रुकने पर उसे शुरू करने वाली डिफिब्रिलेटर मशीन की खरीददारी का रास्ता साफ हो गया है। इन मशीनों की स्पेशिफिकेशन की जांच करने के लिए बनी एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स की टीम ने इनकी खरीद को हरी झंडी दे दी है। कार्डियोलॉजी के डॉयरेक्टर डॉ। विनय कृष्णा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ख् डिफिब्रिलेटर और ब्ख् मानीटर की खरीददारी होनी है। ओपीडी शिफ्ट होने के बाद फ‌र्स्ट फ्लोर में जो बेड बढेंगे। इनमें इन मशीनों को लगाया जाएगा.इन मॉनीटर्स में पेशेंट्स की ईसीजी, पल्स ऑक्सीमीटरी की जानकारी मिलेगी। मालूम हो कि नई ओपीडी शुरू होने के बाद कार्डियोलॉजी में म्0 बेड बढ़ जाएंगे।