- आयकर विभाग के रिवार्ड सेरेमनी में टॉप नौ करदाता सम्मानित

-धौनी ने 57.04 करोड़ रुपये की आय पर चुकाया 12. 17 करोड़ रुपये टैक्स

रांची : आयकर विभाग ने होटल रेडिशन ब्लू में शुक्रवार को सेमिनार सह रिवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया। सेमिनार का विषय था 'आयकर मंथन.' इस मौके पर झारखंड के टॉप-9 सर्वाधिक टैक्स चुकानेवालों को सम्मानित किया गया। सर्वाधिक कर भुगतान करने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी व्यक्तिगत करदाताओं की श्रेणी में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 57.04 करोड़ रुपये आय अर्जित की है उन्होंने इस पर 12. 17 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। इसी तरह कॉरपोरेट में सीसीएल व फार्म में बिग शॉप सर्वाधिक कर चुकानेवालों में शामिल हैं।

एक्सप‌र्ट्स ने रखे विचार

समारोह की अध्यक्षता बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र घुमरिया ने की। मौके पर रांची के मुख्य आयकर आयुक्त वी। महालिंगम, आयकर महानिदेशक पटना एसआर मलिक के अलावा पटना के अपर आयकर आयुक्त अजय कुमार, पटना के प्रधान आयकर निदेशक (अनुसंधान) संजीव दत्त, संयुक्त आयकर निदेशक (अनुसंधान) मनीष झा, प्रधान आयकर आयुक्त आरएन सहाय, सहायक आयकर आयुक्त अंचल-2 प्रदीप डुंगडुंग, सहायक निदेशक (पद्धति) शैल कुमार ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार दिए।

समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संयुक्त आयकर आयुक्त मुख्यालय प्रशासन रांची निशा उरांव सिंहमार, आयकर उपायुक्त मुख्यालय प्रशासन रांची चिन्मया ए। मराठे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, कार्यक्रम का संचालन आयकर उपायुक्त रांची विजय कुमार, सहायक निदेशक राजभाषा डा। सूर्यकांत सामल ने किया।

----------------

वित्तीय वर्ष 2017-18 में आज अर्जित करने वाले सम्मानित टॉप-9

- व्यक्तिगत :-

महेंद्र सिंह धौनी, रांची (57.04 करोड़), नंद किशोर चौधरी, रांची (2.82 करोड़), उदय शंकर प्रसाद, रांची (2.33 करोड़)।

- कॉरपोरेट :-

सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (2767.28 करोड़), टिमकेन इंडिया लिमिटेड, जमशेदपुर (121 करोड़), जामिपोल लिमिटेड, जमशेदपुर (42.01 करोड़)।

- फर्म :-

बिग शॉप, रांची (5.82 करोड़), कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल, रांची (3.23 करोड़), ब्रदर्श एकेडमी, रांची (3.01 करोड़)।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::

बेहतर करने वाले आयकर अधिकारियों को भी मिला सम्मान

आयकर मंथन सेमिनार के दौरान वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बेहतर कार्य करने के लिए आयकर के 77 अधिकारियों व कर्मियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::

-------------

शेल कंपनियों पर नकेल, धारदार होगी आयकर की छापेमारी

आयकर मंथन के दौरान विभिन्न विषयों पर आयकर के अधिकारियों-कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि कैसे शेल कंपनियों पर नकेल कसा जाए और आयकर की छापेमारी को कैसे धारदार बनाया जाए। पटना रेंज-2 के अपर आयकर आयुक्त अजय कुमार ने 'शेयर प्रिमियम, कांडों का आकलन व शेल कंपनियों के असुरक्षित ऋण' विषय को विस्तार से बताया। वहीं, प्रधान आयकर निदेशक अनुसंधान संजीव दत्त ने 'छापेमारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, बयान की रिकार्डिग, साक्ष्य संकलन' विषय से अधिकारियों को अवगत कराया। रांची के प्रधान आयकर आयुक्त आरएन सहाय ने दान पत्र के मामले में टैक्स वसूली के तरीकों की जानकारी दी। सहायक आयकर आयुक्त प्रदीप डुंगडुंग ने गुणवत्तापूर्ण आकलन, उत्तम, दोष-मुक्त कर निर्धारण विषय पर अपना व्याख्यान दिया और तरीके बताए।