RANCHI: यदि आप भी ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने के आदी हैं तो अपनी ये आदत सुधार लीजिए। जी हां, नए साल में एक जनवरी से हाईटेक टै्रफिक सिस्टम लागू हो रहा है। इसके तहत बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, रेड सिग्नल ब्रेक, वाहन चलाते समय मोबाइल का यूज, सीट बेल्ट नहीं बांधना, रांग वे सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना किया जाएगा। इसके लिए काटा गया चालान वाहन मालिक के पते पर भेजा जाएगा। इसे कारगर करने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से चिन्हित 16 स्थलों पर आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन) व एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीकोगनिशन) कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। व्हाइट लाइन, स्टॉप लाइन भी बना दिए गए हैं। यानी अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे। बता दें कि ट्रायल के दौरान करीब दस लोगों के चालान भी कटे हैं।

जेब्रा क्रॉसिग व स्टॉप लाइन तैयार

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने कई चौक-चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन का निर्माण करा दिया है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से आम लोगों को जागरूक करने की शुरुआत भी कर दी है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को इसके लिए एक पत्र भेजा गया है। पत्र में प्रचार-प्रसाद में सहयोग का आग्रह भी किया गया है।

शुरू होगा ऑटोमेटिक चालान सिस्टम

जेल चौक, अरगोड़ा चौक, चांदनी चौक, सर्जना चौक, बिरसा चौक, प्रेमसंस मंदिर चौक, सुजाता चौक, करम टोली चौक, सहजानंद चौक, हिनू चौक, कचहरी चौक, बूटी मोड़ चौक, रातू रोड चौक, एजी मोड़ चौक, सिरम टोली चौक और लालपुर चौक से ऑटोमेटिक चालान सिस्टम शुरू कर दिए गए हैं।