RANCHI: राजधानी में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद सभी चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस चुस्त दिख रही है। रेड लाइट और सीसीटीवी कैमरों को भी दुरुस्त कर दिया गया है ताकि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाला कोई भी शख्स बचकर न जा सके। पर, इस व्यवस्था से रेड लाइट के समीप रुकनेवाले का भी चालान कट जा रहा है। नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद कई लोग नियम समझ नहीं पा रहे हैं ऐसे में वे ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर रुक तो रहे हैं, लेकिन फिर भी उनका चालान कट जा रहा है। नियम के मुताबिक, वाहन चालकों को अपनी गाड़ी स्टॉप लाइन से पहले ही रोकनी है। लेकिन कई लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं और उसका अंजाम फाइन देकर भुगत रहे हैं। इस मामले को लेकर ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा का कहना है कि नियमों को मजबूत करने और हादसों के साथ सड़क जाम जैसी समस्याओं से निपटने के लिए ऐसे नियमों को एक जनवरी से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पिकेट पर लोगों को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।