बनारस को मिलेंगे ज्यादा रुपये

डीआईजी ए सतीश गणेश के मुताबिक बलिया, आजमगढ़ व मीरजापुर रेंज छोटे हैं जबकि बनारस रेंज में चार बड़े डिस्ट्रिक्ट्स हैं। इसलिए संभावना है कि आवंटित धनराशि में से आधी बनारस रेंज को मिल जाएगी। डीआईजी के मुताबिक रेंज में 181 प्रोन्नत दरोगाओं की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। इनमें से 30 दरोगाओं ने आमद भी करा ली है। इन्हें मोहर्रम पर लगाया जाएगा। सिपाहियों की प्रोन्नति के लिए डिपार्टमेंटल एग्जाम हुआ था लेकिन इस पर कोर्ट से रोक लग गई थी। इनकी तैनाती का भी रास्ता साफ हो गया है। इनमें से 65 प्रोन्नत दारोगा बनारस को मिले हैं।

मानवाधिकार आयोग की है बैठक

डीआइजी ने मातहतों को जानकारी दी कि 26-27 नवंबर को सिटी में मानवाधिकार आयोग की बैठक होगी। इसमें 123 मामलों की सुनवाई होनी है। इनमें अधिकतर मामले डीएम लेवल के हैं। इस दौरान डीआईजी ने रेंज के ऑफिसर्स संग लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा भी की। अधिकारियों से कहा कि हर दिन निकलने वाले मोहर्रम जुलूस के रूट चार्ट तैयार कर उसे साथ रखें। जुलूस के रास्तों पर पडऩे वाले सभी थानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। विवाद के 35 बिंदु भी पॉइंट आउट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्राइम कंट्रोल के मामले में गाजीपुर अव्वल जबकि चंदौली फिसड्डी रहा है। कहा कि महिलाओं के साथ हुए अपराध के मामलों में आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए।