- वुडरो स्कूल के मैदान में गिरा 33 हजार वोल्ट की लाइन का वायर

- बारावफात की छुट्टी के चलते बंद था स्कूल, प्रिंसिपल को नहीं है जानकारी

- तीन में हाईटेंशन से तीसरा हादसा

<- वुडरो स्कूल के मैदान में गिरा फ्फ् हजार वोल्ट की लाइन का वायर

- बारावफात की छुट्टी के चलते बंद था स्कूल, प्रिंसिपल को नहीं है जानकारी

- तीन में हाईटेंशन से तीसरा हादसा

BAREILLY:

BAREILLY:

इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट पिछले चार दिनों से हाईटेंशन लाइन का टेंशन शहर को दे रहा है। घरों और बस को अपनी चपेट में लेने के बाद वेडनेसडे को फ्फ् हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर वुडरो स्कूल के प्लेग्राउंड में गिरी। गनीमत रही कि स्कूल में बारावफात की छुट्टी थी। इससे एक बड़ा हादासा होने से बच गया।

स्कूल के गार्ड बनवारी लाल ने बताया कि दोपहर करीब क् से क्:फ्0 बजे के बीच हादसा हुआ। उसके मुताबिक, पहले तेजी से चिंगारी निकली और फिर तार टूटकर स्कूल के खेल के मैदान में आ गिरा। जिस जगह हाईटेंशन लाइन टूट कर गिरी है, वहां उस जगह पर बच्चों के झूले लगे हैं। यह बच्चों की छुट्टी का समय होता है और इस समय कई क्लासेज के बच्चे मैदान में होते हैं। तार का कुछ हिस्सा स्कूल के दूसरी ओर बन रहे बारात घर के सामने भी गिरा। यहां भी काम करे रहे मजदूरों की भी जान बाल-बाल बची।

प्रिंसिपल को पता ही नहीं

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने स्कूल की प्रिंसिपल कमला से फोन पर बात की तो उन्होंने स्कूल में तार गिरने की जानकारी होने से ही इनकार किया। इसके बाद जब उनसे और जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

------------------

विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर एसके सक्सेना से सीधी बात

लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई होगी

स्कूल के मैदान में हाईटेंशन लाइन गिरने की आपको जानकारी है?

जवाब कोई जानकारी नहीं है। आपने बताया तो जानकारी हुई है। पता लगवाता हूं।

अगर स्कूल के खुले होने पर कोई हादसा होता तो कौन जिम्मेदार होता?

जवाब-कोई दुघर्टना होने पर बिजली विभाग को ही दोषी बनाया जाता है।

चार दिनों में हाईटेंशन तार टूटने की चौथी घटना है। ऐसा क्यो हाे रहा है?

जवाब-इसकी जांच कराई जाएगी। मेनटेनेंस में लापरवाही हुई है तो कार्रवाई होगी।

किस कारण से हाईटेंशन वायर लगातार टूट रहा हैं?

जवाब- लोड अधिक होने का कारण तार टूट जा रहा है

तारों को मेनटेनेंस एक वर्ष में कितनी बार किया जाता है?

एक वर्ष में एक बार और आवश्यकता के मुताबिक उसे सुधारा जाता है। करीब क्ख् करोड़ रुपए मेनटेनेंस पर खर्च होते हैं।

------------------

क्या कहते हैं नियम

- क्क् हजार वोल्ट की लाइन से निर्माण की दूरी क्.ख् मीटर हॉरिजेन्टल होनी चाहिए

- घर व स्कूल से फ्फ् हजार वोल्ट की लाइन की दूरी कम से कम ख्.8 मीटर होनी चाहिए।

- क्फ्ख् हजार वोल्ट की लाइन के बीच से दोनों ओर क्फ्.भ् मीटर में कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए।

-------------------