-दिव्य एवं भव्य अ‌र्द्धकुंभ के लिए चौड़ी होंगी सड़कें

ALLAHABAD: अ‌र्द्धकुंभ मेला 2019 के संगम नगरी को सजाने-संवारने व विकास कार्य कराने के साथ ही इलाहाबाद को जोड़ने वाले सभी राजमार्गो को दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए सितंबर 2018 तक समय निर्धारित किया गया है। राजमार्गो की जहां मरम्मत होगी, वहीं शहर की सड़कें चौड़ी होगी।

दिया गया निर्देश

कमिश्नर डा। आशीष गोयल ने सीमावर्ती राज्यों और जनपदों को जोड़ने वाले राजमार्गो से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। कमिश्नर डा। आशीष गोयल ने एनएचएआई के साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सितंबर 2018 तक सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। कहा कि अ‌र्द्धकुंभ के पूर्व किसी भी कार्य के लिए कोई भी सड़क तोड़ी न जाए। सड़क चौड़ीकरण की योजना में अ‌र्द्धकुंभ पूरा होने तक फ्लाईओवर या अन्य कार्यो के लिए नए डायवर्जन न बनाए जाएं। कहा कि रायबरेली से इलाहाबाद की सड़क को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। हंडिया से वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क को 6 लेन में चौड़ा किए जाने के कार्य में किसी भी प्रकार का अवरोध अ‌र्द्धकुंभ तक पैदा न किया जाए। लखनऊ-सुल्तानपुर एवं वाराणसी को जोड़ने वाले राजमार्ग के आस-पास किसानों की भूमि संबंधी समस्याओं को सुलझाकर निर्माण को तेज किया जाए। मिर्जापुर रोड पर रैनी से मेजा तक की रोड को चौड़ा किया जाए।