इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर

भारतीय मैसेंजर हाइक ने अपने यूजर्स के लिए लगातार कुछ न कुछ खास पेशकश कर रहा है। हाइक मैसेंजर दिसंबर 2012 में लॉन्च हुआ था और अभी तक इसके 35 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। अब उसने कल ऐलान किया है कि अब वह हिंदी समाचार सेवा शुरू करने जा रहा है। हाइक की अगुवाई वाली भारती इंटरप्राइजेस के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के पुत्र कविन मित्तल करते हैं। ऐसे में कविन मित्तल का कहना है कि अब भारतीय मैसेंजर हाइक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। अब उसके यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के भीतर ही हिंदी में समाचार पढ़ने को मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने अगस्त में अंग्रेजी समाचार का प्लेटफॉर्म शुरू किया था। जिसके बाद अब हिंदी की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

फ्री ग्रुप कॉलिंग सुविधा शुरू

इस दौरान सबसे खास बात यह है कि अब यूजर्स को हिंदी के समाचारों में खेल, मनोरंजन, राजनीति, टेक्नोलॉजी और कई अन्य वर्गों में सामग्री उपलब्ध होगी। इसके साथ ही उनका कहना था कि अभी इसी महीने में हाइक ने फ्री ग्रुप कॉलिंग सुविधा भी शुरू की थी। जिसमें यूजर्स एक ग्रुप के साथ 100 लोगों को एक साथ कॉल कर सकते हैं। यूजर्स को नंबर डायल करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही ना कोई पिन, ना नंबर डायलिंग और ना ही लोगों को होल्ड पर रखने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही उनका कहना था कि यह कॉलिंग फीचर अभी सिर्फ 4G और वाई-फाई नेटवर्क पर और सिर्फ एंड्रॉइड वर्जन पर उपलब्ध है।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk