फोटो 2

- तहसील गेट पर नारेबाजी कर प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

- भाजपा ने कहा रेट वापस नहीं हुए तो उग्र आंदोलन करेंगे

ROORKEE : प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढा़ेतरी और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने को लेकर भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने वेडनसडे को तहसील गेट पर नारेबाजी कर रीएम हरीश रावत का पुतला फूंका। जल्द रेट वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जमीन की रजिस्ट्री की दरों में इजाफा करने के बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में भी इजाफा कर दिया है। सरकार के इस कदम से पेट्रोल की कीमत में भ्.क्ख् रुपये और डीजल की कीमत में ख्.0म् रुपये की वृद्धि की गई है। पेट्रो कीमतों और रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपाइयों ने वेडनसडे को तहसील गेट पर जोरदार नारेबाजी कर सीएम हरीश रावत का पुतला भी फूंका। भाजपा कार्यकर्ता अश्विनी कौशिक, अमन त्यागी आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार पेट्रो कीमतों में गुपचुप बढ़ोतरी कर महंगाई की मार झेल रहे जनता पर एक और बोझ डाल दिया है। उन्होंने जल्द मूल्य वृद्धि वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने वालों में शोभाराम प्रजापति, अनूप शर्मा, आदेश सैनी, अलीम सिद्दीकी, राव काले खां समेत बड़ी तादात में कार्यकर्ता शामिल थे।