राष्ट्रपति का यह तरीका देखकर वहां हर कोई था हैरान
कानपुर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हाल ही में हिमाचल प्रदेश में हैं। राष्ट्रपति का शिमला में  छह दिन का अस्थायी निवास है।ऐसे में यहां उन्होंने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए  सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद  तब और जयादा चर्चा में आ अागए जब मालरोड पर गाड़ी से उतरकर पर्यटन विकास निगम के आशियाना रेस्त्रां में चाय की चुस्कियां पीने पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सरिता और पोती पोते मौजूद थे। चाय चुस्कियां लेने के साथ ही उन्होंने स्नैक्स खाए। इसके  उन्होंने अपनी जेब से बिल अदा किया। हर कोई राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का यह तरीका देखकर हैरान था। वहीं राष्ट्रपति के अचानक पहुंचने और बिल चुकाने से रेस्त्रां के कर्मी बेहद खुश दिख रहे थे।


किताबों का भुगतान उन्होंने  डिजिटल तरीके से किया

इस संबंध में  रेस्त्रां प्रबंधक का कहना है कि मेहमान के तौर पर राष्ट्रपति का आना सम्मान की बात है। रेस्तरां में मौजूद लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि देश के राष्ट्रपति होकर  एक आम ग्राहक की तरह से बर्ताव कर रहे हैं। वहां पर लोग उनकी झलक देखने के लिए बेहाल दिख थे। इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने परिवार के साथ माल रोड का चक्कर लगाया। इस दौरान राष्ट्रपति ने रिज मैदान में स्थापित महात्मा गांधी को नमन किया और कुछ किताबें खरीदी। इन 1600 रुपये की इन किताबों का भुगतान उन्होंने  डिजिटल तरीके  क्रेडिट कार्ड से किया। दुकान में मौजूद लोगों के साथ वह बहुत ही अच्छे से मिले और लोगों से बात भी की। अपनी शिमला यात्रा को लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्विटर पर ट्वीट भी किया है।

 

'उड़ान'  भरने को परों की मोहताज नहीं ये परियां, बाल गृहों में पली-बढ़ी 19 बच्चियों को नामचीन होटल्स में मिली जॉब

15 जून के बाद कभी भी ऑफ लाइन हो सकते हैं कॉन्सटेबल भर्ती एग्जाम , इसी महीने जारी होंगे दारोगा भर्ती परीक्षा के परिणाम

National News inextlive from India News Desk