-सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

-बाबा भोलेनाथ का दूध और जल से किया अभिषेक

JAMSHEDPUR: पवित्र माह सावन के पहले सोमवार पर भक्तों का जनसैलाब शिवालयों में उमड़ पड़ा। चारों तरफ सिर्फ बोल बम के जयघोष गूंज रहे थे। शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह चार बजे से ही बल-बम भोले और बोल बम के उद्घोष गूंजने लगे थे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने काफी संख्या में पुलिस के जवानों की व्यवस्था की थी। मंदिरों के आसपास पूजा सामग्री की दुकानें सजी थीं, जहां से भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा सामग्री लेकर मंदिर में भोले बाबा पर दूध चढ़ाने के साथ प्रार्थना कर रहे थे।

बेलपत्र, दूध लेकर पहुंचे मंदिर

सावन में सोमवार का अलग महत्व रहता है। इस दिन को भोलेबाबा का दिन माना जाता है। फिर सावन, जो कि भोले बाबा का माह है, इसमें सोमवार की महत्ता बढ़ जाती है। इसलिए सोमवार को व्रत रखने के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कई गुना बढ़ जाती है। सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुलाब जल, गंगा जल, बेलपत्र, कमल के फूल और दूध लेकर पूजा करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा का जल और दूध से अभिषेक किया। इस दौरान पूरे शहर में बोल बम गूंजायमान रहा।

इन शिवालयों में उमड़ा बाबा के दर्शन करने को जनसैलाब

-कचहरी बाबा

-नेपाली समिति पशुपति नाथ मंदिर

-लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर, बिष्टुपुर

-गोलमुरी शिव मंदिर

-चांडिल जोयदा मंदिर

-भालूबासा बड़ा हनुमान मंदिर शिव मंदिर

-सूर्य मंदिर सिदगोड़ा

-गोलपहाड़ी मंदिर

-भुवनेश्वरी मंदिर

-शीतला मंदिर, साकची

-टिनप्लेट काली मंदिर

-स्टेशन रोड जुगसलाई शिव मंदिर

-महा खड़गेश्वर मंदिर

-नामादा बस्ती काली मंदिर

-बर्मामाइंस शिव मंदिर

-साकची बाजार शिव मंदिर

-सिदगोड़ा बाजार शिव मंदिर

-मनोकामना मंदिर

-कदमा रंकिणी मंदिर

-सोनारी के भूतनाथ मंदिर

-मौनीबाबा मंदिर

-ट्यूलाडुमरी बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर

-दलमा बाबा