- सारठ ¨हदू समागम में बोले मोहन भागवत

----------

देवघर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ। मोहन भागवत ने कहा कि भारतवासी चाहते हैं कि अयोध्या की राम जन्मभूमि पर ही मंदिर का निर्माण हो। राममंदिर बनने में इस्लाम और ईसाई की भी मनाही नहीं है। इनके नाम पर राजनीति करने वाले, गुंडागर्दी करने वाले एवं कट्टरपंथियों को परेशानी जरूर है, उनका विरोध है। एकसाथ मिलकर चलें यही ¨हदुस्तान की विशेषता है। सबको साथ लेकर चलने की सीख भारत देता है। ¨हदू किसी की तौहीन नहीं करता, लेकिन उसकी उदारता, उनके भोलेपन का फायदा उठा लिया जाता है। ईसा मसीह के नाम पर मिशनरी आती हैं, पूजा नहीं बदलते उनकी मान्यता बदल देते हैं। ¨हदू समाज को ऐसा बनाना होगा कि वह न तो भय दिखाए और न ही भय खाए। यशस्वी होंगे तो दुनिया देखेगी कि ¨हदू समाज की भी शक्ति है, तब कट्टरपंथ को उखाड़कर फेंक देंगे। डॉ। भागवत झारखंड में धर्मातरण पर विराम के मकसद से धर्म संस्कृति रक्षा समिति की ओर से आयोजित विराट ¨हदू समागम को बतौर मुख्यवक्ता संबोधित कर रहे थे। सारठ के कुम्हराबांधी मैदान में जुटे लोगों को संबोधित करते कहा कि सवाल राममंदिर निर्माण का नहीं, गो हत्या बंद का नहीं है। मानवता को कल्याणकारी दुनिया की कामना के लिए सनातन धर्म, सनातन संस्कृति को लेकर जब सारी दुनिया चलेगी। एक दूसरे को स्वीकार करेंगे, मिल जुलकर रहेंगे। तब लोग कहेंगे कि इस नई दुनिया, सुखी दुनिया का जो निर्माता है वह विश्व गुरु होगा। और वह है ¨हदुओं का ¨हदुस्तान।