10

मार्च को सामान्य परिषद में दस सदस्यों और कार्यसमिति में दो सदस्यों की नियुक्ति शासन द्वारा की गई थी

10

सदस्य होते हैं हिंदुस्तानी एकेडमी की सामान्य परिषद में

02

सदस्य होते हैं हिंदुस्तानी एकेडमी की कार्य समिति में

02

हर हाल में एक साल में बुलाई जाती है सामान्य परिषद की

03

महीने पर कार्य समिति की बैठक बुलाने का है नियम

------

कोरम के अभाव में हिन्दुस्तानी एकेडेमी में नहीं हो पाती थी सामान्य परिषद और कार्यसमिति की बैठक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हिन्दुस्तानी एकेडेमी में कोई नीतिगत निर्णय लेने की बात हो या फिर उसके संव‌र्द्धन में विचार-विमर्श करना, कार्यसमिति और सामान्य परिषद नाम से दो अलग-अलग सर्वोच्च बॉडी की बैठक बुलाई जाती थी. कोरम के अभाव में पिछले पंद्रह वर्षो से किसी भी बॉडी की बैठक नहीं बुलाई जा सकी. अब जबकि शासन ने दोनों बॉडी के लिए सदस्यों की नियुक्ति कर दी है तो कोरम पूरा होते ही एकेडेमी प्रशासन ने दोनों सर्वोच्च बॉडी की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

स्थापना दिवस से पहले बैठक

एकेडेमी प्रतिवर्ष 29 मार्च को स्थापना दिवस मनाती है. एकेडेमी के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह ने इससे पहले ही सामान्य परिषद और कार्यसमिति की बैठक बुलाने की योजना बनाई है. सामान्य परिषद के सभी दस सदस्यों और कार्यसमिति के दो सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेज दिया गया है.

2004 में हुई थी अंतिम बैठक

एकेडेमी की सामान्य परिषद की अंतिम बैठक वर्ष 2004 में आयोजित हुई थी.

उस समय एकेडेमी के अध्यक्ष हरिमोहन मालवीय थे.

कार्यसमिति की अंतिम बैठक वर्ष 2007 के बाद से नहीं हुई है.

उस समय बसपा सरकार ने एकेडेमी की कार्यसमिति को ही भंग कर दिया था.

महत्वपूर्ण तथ्य

सामान्य परिषद

एकेडेमी की सामान्य परिषद नीति संबंधी सभी प्रश्नों का एकेडेमी के उद्देश्यों के अनुसार समाधान करेगी. इसकी बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी.

-कार्यसमिति

एकेडेमी की कार्यसमिति सामान्य परिषद के नीति संबंधी निर्णयों को कार्यान्वित करने का कार्य करेगी. प्रत्येक तीन महीने पर कार्यसमिति की बैठक बुलाए जाने का प्रावधान है.

एकेडेमी के जरिए हिन्दी व उर्दू सहित अन्य भाषाओं के उन्नयन के लिए जो बेहतर कार्य किया जा सकता है. उसी संदर्भ में सामान्य परिषद व कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. बैठक में सदस्यों का जो भी सुझाव प्राप्त होगा उसी के अनुसार आगे की योजना पर कार्य किया जाएगा.

-डॉ. उदय प्रताप सिंह,

अध्यक्ष, हिन्दुस्तानी एकेडेमी