-हिंदुस्तानी एकेडमी में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए साहित्यकार और कलाकार

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: साहित्य व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। हिंदुस्तानी एकेडमी में आयोजित भव्य समारोह में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृति केंद्र के निदेशक गौरवकृष्ण बंसल, लोक कलाविद् अतुल यदुवंशी, मनोज श्रीवास्तव व लिली भावना को रंगवीथिका सम्मान से नवाजा गया। गंगा के रक्षक का मंचन

प्रोग्राम में कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में नाटक हम सब है गंगा के रक्षक का भव्य मंचन हुआ। इसके द्वारा गंगा के महत्व को दर्शाते हुए उसे प्रदूषण मुक्त करने का सार्थक संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि नरेश शौकंद ने कहा कि कला व साहित्य हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। इसे जीवित रखने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। जो लोग इस विधा से जुड़े हैं, उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार रविनंदन सिंह ने कहा कि कला व साहित्य सामाजिक ऊर्जा व प्रतिबिंब का काम करते हैं। संयोजन जतिन कुमार और संचालन निशांत सक्सेना व बासनी ने किया। इस मौके पर देवेंद्र राजभर, हरिराम, कृष्णकुमार मौर्य, रंजीत कुमार, आलोक, प्रदीप, मो। करीम, सूरज, हिमांशु मौजूद रहे।