- समीक्षा के लिए मंगलवार और गुरुवार का दिन निर्धारित

LUCKNOW (14Jan): जघन्य, बड़े और अति विवादित मामलों की निष्पक्ष और गुणवत्ता युक्त विवेचना के लिए डीजीपी एस। जावीद अहमद ने नई पहल की है। उन्होंने ऐसे मामलों की समीक्षा डीजीपी मुख्यालय स्तर से किये जाने की व्यवस्था की है। यह समीक्षा हर मंगलवार और गुरुवार को की जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था ए। सतीश गणेश ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। डीजीपी ने इस समीक्षा में गंभीर और ऐसे जघन्य अपराधों को चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं जो या तो लंबे समय से विवेचनाधीन हैं या जिनमें उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई। जिन मामलों में लगातार शिकायतें मिल रही हैं उसे भी इस सूची में शामिल किया जायेगा। समीक्षा में विवेचना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और यह भी देखा जायेगा कि विवेचना विधि संगत रूप से की गयी है या नहीं। विवेचना में वैज्ञानिक विधि का भी प्रयोग विवेचक द्वारा किया गया है अथवा नहीं और यदि दोषियों के नाम घटाये बढ़ाये गये हैं तो उनके पीछे ठोस आधार एवं साक्ष्य का भी अवलोकन किया जाएगा। इस योजना के तहत होने वाली समीक्षा हर माह जोनल आइजी द्वारा विवेचना के अंतिम मुकाम तक की जाएगी। डीजीपी का मानना है कि इससे महत्वपूर्ण विवेचना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा और मुख्यालय स्तर से भी उसका परीक्षण कराया जा सकेगा।