prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कुंभ के सफल आयोजन के बाद शासन ने यहां के हिस्टोरिकल प्लेसेज के ब्यूटीफिकेशन का खाका तैयार किया था. इसके लिए हंडिया स्थित हिस्टोरिकल लाक्षागृह और शहीद रोशन सिंह के शहादत स्थल को दुनिया के पटल पर दिखाने की योजना के अन्तर्गत ढाई करोड़ से अधिक का बजट मंजूर किया गया. इसे पर्यटन के नक्शे पर और अधिक भव्यता देने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. यही वजह है कि लाक्षागृह के सौंदर्यीकरण के लिए यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन तो शहीद रोशन सिंह के स्थल को विकसित करने की जिम्मेदारी सी एंड डीएस को सौंपी गई है.

खास बातें

- 2.5 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है शासन ने मार्च के पहले हफ्ते में, लाक्षागृह के सौंदर्यीकरण, पर्यटक आवास गृह व परिसर में वाटर कूलर व बैठने की व्यवस्था के लिए.

- 50 लाख रुपए जारी हो चुका है स्वीकृत बजट में से पर्यटन विभाग को पहले चरण के कार्य के लिए.

- 8.60 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है अतीत की मलाका जेल को विकसित करने के लिए जहां शहीद रोशन सिंह को फांसी हुई थी.

- 50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है महेवा चाकी के करीब स्थित प्राचीन शिव मंदिर को टूरिज्म सेंटर के रूप में डेवलप करने के लिए.

यह कार्य होना है

1. शहीद रोशन सिंह शहादत स्थल

-अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

-चारों ओर फाइबर स्टील की ग्लास लगाई जाएगी.

-पांच सौ मीटर के दायरे में साइनेज और इसके महत्व की जानकारी लिखी होगी.

-इसके साथ ही यहां पर एलईडी लाइट लगाई जाएगी.

2. लाक्षागृह

-पर्यटक आवास गृह, मिट्टी के टीले को मूर्त रूप दिया जाएगा.

-बेंचमार्क लगाया जाएगा व इंटर लाकिंग का निर्माण किया जाएगा.

-पर्यटक सूचना केन्द्र व पांच किमी के दायरे में सौ-सौ मीटर की दूरी पर साइनेज लगेगा.

-साइनेज में इतिहास, महत्ता और पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी मिलेगी.

-प्राचीन शिव मंदिर की बाउंड्री कराई जाएगी. परिसर में लाइटिंग, वाटर कूलर, बेंच की व्यवस्था, फाइबर शेड लगाया जाएगा.

ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेसेज को विकसित करने की योजना बनाई गई है. शासन से बजट मंजूर हो गया है और एजेंसी का भी चयन किया जा चुका है. तीन महीने के अंदर सभी कार्यो को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
-अनुपम श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी