पहली मैच फिक्सिंग

-जब टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत भी नहीं हुई थी तब 1817 में पहली बार मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया था. नॉटिंघम के बल्लेबाज विलियम लैंबार्ट पर मैच फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध लगाया गया था जिसके बाद वह फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. इतिहासविद डेविड अंडरडाउन ने अपनी किताब ‘स्टार्ट ऑफ प्ले... क्रिकेट एंड कल्चर इन एटींथ सेंचुरी इंग्लैंड’ में इस वाकये का जिक्र किया है. अंडरडाउन के अनुसार इंग्लैंड और नॉटिंघम के बीच खेले गए मैच में लैंबार्ट पर आरोप लगा था कि उन्होंने उस मैच में जानबूझकर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. लैंबार्ट के ही साथी फ्रेडरिक बियुक्लर्क ने इसकी शिकायत एमसीसी से की जिसने लैंबार्ट को लॉड्र्स में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था. इस तरह से लैंबार्ट दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन पर मैच फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध लगा था

-लैंबार्ट पहले ऐसे बल्लेबाज भी थे जिन्होंने पहली बार एक मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया था. मई 1817 में बनाया गया उनका यह रिकॉर्ड 76 साल तक उनके नाम पर रहा था

-मैच फिक्सिंग की अगली घटना का जिक्र 1873 में मिलता है जब सरे के खिलाड़ी टेड पूली ने यॉर्कशर से हारने के लिए 50 पौंड लिए थे. सरे ने पूली को तब निलंबित कर दिया था.

दागी खिलाड़ी

पिछले एक दशक में देश-विदेश के कई क्रिकेट खिलाडिय़ों को इस तरह के आरोपों के कारण प्रतिबंधित किया गया :

खिलाड़ी, देश, प्रतिबंध, मामला

- सलीम मलिक, पाकिस्तान, आजीवन,  2000 में खिलाडिय़ों को रिश्वत की पेशकश के मामले में दोषी

- अता-उर-रहमान, पाकिस्तान, आजीवन, 2008 में सटोरियों से सांठगांठ के मामले में दोषी

- हैंसी क्रोनिए, दक्षिण अफ्रीका, आजीवन, मैच फिक्सिंग और सटोरियों से पैसे लेने का दोषी

- हर्शल गिब्स, दक्षिण अफ्रीका, छह माह, नागपुर के वनडे मैच में कमजोर प्रदर्शन करने के लिए समझौता किया, लेकिन मैच के दौरान डील खत्म करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया

- हेनरी विलियम्स, दक्षिण अफ्रीका, छह माह, नागपुर वनडे में कमजोर प्रदर्शन करने पर सहमत लेकिन बाद में मुकरे

- मॉरिस ओडुंबे, केन्या, पांच साल, सटोरिए से धन लेने का दोषी

- मर्लोन सैमुअल्स, वेस्टइंडीज, दो साल, सटोरिए से धन लेने का दोषी

- मुहम्मद आमेर, पाकिस्तान, पांच साल, 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग का दोषी

- मुहम्मद आसिफ, पाकिस्तान, सात साल, 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग का दोषी

- सलमान बट, पाकिस्तान, 10 साल, 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग में मुख्य भूमिका

- दानिश कनेरिया, पाकिस्तान, आजीवन प्रतिबंध, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने काउंटी क्रिकेट में भ्रष्टाचार का दोषी पाया

- मर्विन वेस्टफील्ड, इंग्लैंड, पांच साल, मैच फिक्सिंग

- शरीफुल हक, बांग्लादेश, अनिश्चित काल, मैच फिक्सिंग

देशी खिलाड़ी

खिलाड़ी, प्रतिबंध, मामला

- मुहम्मद अजहरुद्दीन, 2012 में आजीवन प्रतिबंध हटा, बीसीसीआइ ने मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी ठहराया था

- अजय शर्मा, आजीवन, 2000 में सटोरियों के साथ संपर्क रखने का दोषी

- मनोज प्रभाकर, पांच साल, सटोरियों के साथ संबंध रखने का दोषी

- अजय जडेजा, पांच साल (2003 में खत्म), सटोरियों के साथ संपर्क का आरोप

- टीपी सुधींद्र, आजीवन प्रतिबंध, आइपीएल 2012 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी

- अमित मिश्रा, एक साल, आइपीएल 2012 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी

- शलभ श्रीवास्तव, पांच साल, आइपीएल 2012 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी

जुर्माना

दिसंबर, 1998 : श्रीलंकाई दौरे के दौरान 1994 में मैच संबंधी सूचनाएं प्रदान करने के आरोप में शेन वार्न और मार्क वॉ पर क्रमश: 10 हजार और आठ हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना किया गया. घटना के चार साल बाद मामला प्रकाश में आया था.

मई, 2000 : पाकिस्तान के खिलाड़ी वसीम अकरम पर मैच फिक्सिंग और साथी खिलाडिय़ों को कमतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा. इसके चलते उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना किया गया और टीम की कप्तानी छीन ली गई. इसके अलावा कई अन्य साथी खिलाडिय़ों लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद (तीन लाख रुपये), इंजमाम उल हक, वकार यूनुस, सईद अनवर और अकरम रजा पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया.

क्या होती है स्पॉट फिक्सिंग

जब मैच के किसी खास हिस्से को फिक्स किया जाता है तो उसको स्पॉट फिक्सिंग कहते हैं. मसलन किसी खिलाड़ी को किसी निश्चित ओवर में नो बॉल या वाइड बॉल फेंकने के एवज में पैसे देना स्पॉट फिक्सिंग की श्रेणी में आता है. यह गैरकानूनी है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk