सिक्योरिटी बढ़ाई गई

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [एमएनएस] के अध्यक्ष राज ठाकरे के बयान के बाद बढ़ गया है हंगामा. राज ठाकरे ने बयान में अपने कार्यकर्ताओं को टोल टैक्स न देने की को जारी रखने की नसीहत दी थी. जिस पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने आज सुबह दहिसर टोल नाके पर पहुंचकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. साथ ही मुंबई के सभी टोल नाकों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

अपने स्टाईल से समझा देना

राज ठाकरे रविवार को पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका कोई भी समर्थक महाराष्ट्र में कोई भी टोल टैक्स न भरे. ठाकरे ने ये भी कहा कि यदि कोई टोल मांगता है तो उसे सबक सीखा देना और अपनी ही स्टाईल में समझा देना. ठाकरे ने अपने समर्थकों से कहा कि जो टोल मांगे तो उसे वहीं पीट दो. राज ठाकरे के इस बयान के तुरंत बाद इसकी इफेक्ट भी देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने रविवार रात दो टोल नाको पर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं पूरे महाराष्ट्र में कुल पांच टोल प्लाजा हैं. यहां से सरकार प्रतिवर्ष दो अरब रुपए वसूलती है. इससे पहले शिवसेना भी अपने कार्यकर्ताओं से टोल टैक्स न देने का फरमान कर चुकी है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk