समय शाम का हो या फिर रात का। लेकिन, अब पुलिस कर्मी कुछ इसी अंदाज में बात करेंगे। स्टेट पुलिस की मोस्ट वेटेड स्पेशल टीम फाइनली ट्यूजडे को राजधानी में आन द रोड आ गई। सिटी पेट्रोल यूनिट के मेंबर्स की बाडी लैंग्वेज खुद बयां करती है कि, उन्हें किस तरह की ट्रेनिंग दी गई है। युवा और उत्साही इस टीम के सदस्य नई जिम्मेदारी को लेकर खासे खुश भी हैं।

-लेटेस्ट इक्यूपमेंट से लैस है सिटी पेट्रोल यूनिट

-दो माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद रोड पर उतरी टीम

-डीजीपी ने फ्लैग ऑफ कर स्पेशल टीम को किया रवाना

-सिटी के अलग-अलग दस स्थान पर तैनात की गई यूनिट

DEHRADUN : इंग्लैंड पुलिस की तर्ज पर गठित उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट ट्यूजडे को रोड पर उतर गई। प्रदेश के पुलिस मुखिया बीएस सिद्धू ने इस स्पेशल टीम को फ्लैग ऑफ कर कैपिटल के अलग-अलग हिस्से के लिए रवाना किया। माना जा रहा है ट्रैफिक जाम, रोड एक्सीडेंट्स, चेन स्नेचिंग व ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर यह यूनिट इफेक्टिव सिद्ध होगी। फ्लैग ऑफ से पहले सिटी पेट्रोल यूनिट के कर्मियों ने शानदार डेमो के जरिए बताया कि उन्हें किस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है।

शानदार रहा प्रदर्शन

सिटी पेट्रोल यूनिट आने वाले वक्त में किस तरह का कार्य करेगी, इसका टेस्ट होना अभी बाकि है, हांलाकि ट्यूजडे को पुलिस लाइन के ग्राउंड में भ्7 सदस्यीय इस स्पेशल यूनिट द्वारा जिस तरह का प्रदर्शन किया गया, उसे सभी ने सराहा। टीम ने सबसे पहले मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे एक कार सवार के खिलाफ एक्शन लेने का डेमो दिया। इसके बाद रोड साइड रॉन्ग पार्किग फिर एक रोड एक्सीडेंट और आखिर में चेन स्नेचर्स पर भी एक्शन का डेमो किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन में मौजूद पुलिस ऑफिसर्स और अन्य ने ताली बजाकर उनके प्रयास की सराहना की। वहीं डीजीपी बीएस सिद्धू ने कहा यूनिट ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन, पूरी तरह परफेक्शन आने में कुछ और वक्त लगेगा।

कहां-कहां तैनात हुई टीम

यूनिट की एक टीम घंटाघर-दर्शनलाल चौक-लैंसडाउन चौक-कनक चौक-एस्लेहॉल-पैसिफिक होटल-ग्लोब चौक-यूकेलिप्टस चौक-दिलाराम चौक तक की जिम्मेदारी संभालेगी। दूसरी टीम को यहां से आगे ग्रेट वैल्यू-जाखन-मसूरी डावर्जन-डीआईटी का एरिया दिया गया है। टीम नंबर तीन घंटाघर से किशनगर चौक-बल्लीवाला, बल्लूपुर-कौलागढ़-कैंट एरिया को कवर करेगी। चौथी टीम को दर्शनलाल चौक से तहसील चौक-प्रिंस चौक-सहारनपुर चौक-कांवली रोड व बल्लीवाला चौक का क्षेत्र देखना होगा।

इन एरिया में होगी निगेहबानी

टीम नंबर पांच के जिम्मे सहारनपुर चौक-पटेलनगर मंडी, कमला पैलेस से बल्लीवाला का एरिया है। छठी टीम का कार्यक्षेत्र व रूट पटेलनगर चौक-शिमला बाईपास और आईएसबीटी हैं। ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड और क्रॉसिंग टीम नंबर सात के जिम्मे है। टीम नंबर आठ को यूकेलिप्टस चौक-नैनी बैकरी से लेकर सर्वे चौक होते हुए धर्मपुर चौक तक का क्षेत्र दिया गया। यूनिट की नौंवी टीम धर्मपुर चौक-नेहरू कॉलोनी-म् नंबर पुलिस रिंग रोड और जोगीवाला को कवर करेगी। जबकि, दस नंबर टीम को जोगीवाला-शास्त्रीनगर-रिस्पना-कारगी-आईएसबीटी का रूट सौंपा गया है।

वेल इक्यूप्ड है टीम

राजधानी दून में सिटी पेट्रोल की कुल क्ख् यूनिट है, जिसमें से दो को रिजर्व रखा गया है। बैकअप यूनिट में एक बोलेरो गाड़ी मौजूद रहेगी। यूनिट के मेंबर्स को रॉयल इनफील्ड बुलेट के अलावा, ब्लूट्रूथ पीए सिस्टम, माइक युक्त हेलमेट, वायरलेस सेट, पिस्टल, एल्कोमीटर, डांगरी मय यूटीलिटी, बेल्ट, टार्च, पेपर स्प्रे, वीडियो कैमरा व फ‌र्स्ट एड बाक्स के साथ लैस किया गया है। डीजीपी सिद्धू ने कहा आने वाले समय में कैमरा हेलमेट के उपर ही फिट किया जाएगा, जिससे समय और मेहनत की बचत होगी। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एडीजी विजलेंस एसके भगत, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा, आईजी दीपक ज्योति घिल्डियाल, आईजी दीपम सेठ, डीआईजी जीएन गोस्वामी, डीआईजी गढ़वाल रेंज अमित सिन्हा, एसएसपी अजय रौतेला, आईपीएस निलेश आनंद भरणे, आईपीएस मुख्तार मोहसिन के साथ अन्य आफिसर भी मौजूद रहे।

वर्जन-

सिटी पेट्रोल यूनिट ट्रैफिक प्रॉब्लम को दूर करने के साथ क्राइम कंट्रोल में भी अहम रोल प्ले करेगी। आने वाले समय में यूनिट और बेहतर इक्यूपमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

-बीएस सिद्धू, डीजीपी उत्तराखंड