डोईवाला अस्पताल में लगी बायोमैट्रिक मशीन

अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो व्यवस्था

DOIWALA:डोईवाला अस्पताल में अब बायोमैट्रिक मशीन लगा दी गई है। एक अप्रैल से पूरे स्टॉफ की हाजिरी मशीन से दर्ज होगी। उच्चीकृत केंद्र में कार्यरत चिकित्सकों, स्टॉफ कर्मचारियों को अब समय पर अपनी ड्यूटी पहुंचना होगा.वहीं अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो व्यवस्था कर दी गई है। एक ही जगह पर मरीजों को अब टेस्ट से संबंधित फीस जमा करने के लिए भागदौड़ भी नहीं करनी होगी.बायोमैट्रिक मशीन पर चिकित्सक, स्टॉफ कर्मचारियों का अस्पताल में आने-जाने का समय दर्ज होगा। डोईवाला अस्पताल अधीक्षक डा। सुधीर कुमार पांडे ने बताया बायोमैट्रिक मशीन लगने से सभी को समय पर ड्यूटी पर आना बाध्यता हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है। अब पर्ची वाले काउंटर में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जांच, प्लास्टर आदि की फीस जमा हो सकेगी। पहले अलग-अलग इसकी व्यवस्था की जाती रही है। एकल विंडो सिस्टम से मरीजों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के कक्ष व अन्य कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे मरीजों और अस्पताल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी।