New page
जानकारी के मुताबिक आरयू में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। वेबसाइट से एक न्यू पेज लिंक किया जाएगा। उस पेज पर दो सेक्शन होंगे। सेक्शन-1 में टीचिंग स्टाफ की डीटेल होगी। सेक्शन- 2 में नॉन टीचिंग स्टाफ की डीटेल होगी। अब तक आरयू की वेबसाइट पर केवल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स, डिपार्टमेंट इंचार्ज और हॉस्टल वार्डन की डीटेल ही अवलेबल थी। न्यू पेज पर सभी इंप्लॉईज के नेम, पोस्ट, एड्रेस और कॉन्टैक्ट नंबर के साथ उनकी ज्वॉइनिंग डेट भी मेंशन की जाएगी। यूनिवर्सिटी में इस समय करीब 150 टीचर्स और 425 थर्ड एंड फोर्थ क्लास इंप्लॉईज काम कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk