10 लाख यूथ एड्स की चपेट में

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यूथ में ही सेक्स के प्रति सबसे ज्यादा अटै्रक्शन होता है, लेकिन अवेयर न होने की वजह से ज्यादातर यूथ ही एचआईवी की चपेट में आते हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो मौजूदा वक्त में करीब 10 लाख यूथ एड्स की चपेट में हैं, जबकि हर रोज करीब 6000 यूथ इसका शिकार हो रहे हैं। अगर इनको अवेयर नहीं किया गया तो यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है। यही वजह है कि एनएसएस और रेड रिबन क्लब के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन में 19 सितंबर को एक अवेयरनेस प्रोग्राम रखा गया है, जिसका मकसद यूथ को एड्स के प्रति अवेयर करना है।

40 कॉलेज के 200 स्टूडेंट्स करेंगे पार्टिसिपेट

बड़ी तादाद में लोगों को अवेयर करने का बीड़ा उठाए एनएसएस और रेड रिबन क्लब वालेंटियर्स 19 को डीडीयू में जुटेंगे। डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 40 कॉलेजेज 200 वालेंटियर्स का नाम फाइनल किया गया है। सिर्फ यही नहीं इन वालेंटियर्स के अलावा 60 प्रोग्राम ऑफिसर्स भी पार्टिसिपेट करेंगे। डॉ। शुक्ला ने बताया कि इस प्रोग्राम का मेन उद्देश्य एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स में एचआईवी के बारे में जानकारियां स्टूडेंट्स तक पहुंचाना है। इसमें भी मेन टारगेट 15 से 29 साल के बीच के यूथ हैं, जो काफी बड़ी तादाद में इसका शिकार हो रहे हैं।

अवेयरनेस रैली के बाद जिज्ञासा होगी शांत

डॉ। शुक्ला ने बताया कि 19 सितंबर को ऑर्गेनाइज होने वाले इस प्रोग्राम को दो फेज में डिवाइड किया गया है। इसके फर्स्ट फेज में सिटी के डिफरेंट रूट पर एनएसएस वालेंटियर्स रैली निकालेंगे। इसमें उनके हाथों में बैनर और पोस्टर्स होंगे, जिनपर एड्स अवेयरनेस के लिए स्लोगन लिखे होंगे। इस रैली को सिटी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रवि कुमार एनजी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं दूसरे पार्ट में एचआईवी की नब्ज पकड़ने वाले एक्सपर्ट डॉक्टर्स और मनो-सामाजिक एक्सपर्ट मौजूद लोगों को एड्स के प्रति अवेयर करेंगे।