JAMSHEDPUR: चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 के हुमीद के पास बुधवार की सुबह पांच बजे एक पेट्रोल टैंकर और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। दुघर्टना में टैंकर चालक ईदरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुघर्टना इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव के लोगों ने सुनी। हादसा होते ही हाइवा पलट गया जबकि पेट्रोल टैंक फटने से पेट्रोल नीचे गिरने लगा। टक्कर होते ही मौके पर पहुंचे गांव के लेागों ने पुलिस को सूचना कर घायल चालक ईदरीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

टूट पड़े गांव के लोग

टैंकर के परिचालक मोनू ने बताया कि टैंकर से पेट्रोल रिसने से लगभग चार हजार लीटर पेट्रोल सड़क पर बह गया। पेट्रोल टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही गांव के लोग टूट पड़े और बोतल, बर्तन में पेट्रोल भरते रहे। घटना की सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक ने पहुंचकर आग लगने के डर एक दमकल वाहन को बुलाया और सड़क पर खड़े हाइवा को किनारे किया गया। इसके बाद रास्ता खुल सका। परिचालक ने बताया कि दुघर्टना में करीब तीन लाख रुपए का पेट्रोल जमीन में बह गया। पेट्रोल में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था।