- बढ़ेगी पोलिंग बूथ की संख्या

- 1500 की आबादी में बनेंगे पोलिंग बूथ

- इलेक्शन कमीशन ने मांगी रिपोर्ट

BAREILLY: वोटर्स को वोटिंग के दौरान प्रॉब्लम्स न हो इसके लिए बोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इलेक्शन कमीशन यूपी ने बोलिंग बूथों की संख्या डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बरेली से मांगी है। निर्देश मिलने के बाद पोलिंग बूथों की रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमीशन को भेजने की तैयारी चल रही है। ऑफिसर्स ने बताया कि बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रजेंट टाइम में पोलिंग बूथों की संख्या ख्9म्9 है।

क्भ्00 आबादी वाले क्षेत्र में बनेंगे पोलिंग बूथ

इलेक्शन कमीशन के निर्देश के अकॉर्डिग जिन क्षेत्र की आबादी क्भ्00 हैं वहां पर पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इस हिसाब से ऑफिसर्स पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ने की बात कर रहे है। एक अनुमान के मुताबिक भ्0 से म्0 पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ सकती है। जिन क्षेत्र की आबादी क्भ्00 से अधिक होगी वहां पर दो पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ सकती है। रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमीशन को भेजने की तैयारी चल रही है।

मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर