भेजी थीं इलाहाबाद

यूपी रोडवेज ने महाकुंभ में जुटने वाली भीड़ के सफर के लिए आगरा रीजन से करीब 300 बसें इलाहाबाद रवाना की थीं, जो नौ फरवरी से 17 फरवरी तक इलाहाबाद में चलीं। हालांकि, रोडवेज ने इन बसों को कई स्टेप में रवाना किया था। रीजन के बस डिपो से रोडवेज बसों के इलाहाबाद रवाना होना से पैसेंजर्स की प्रॉब्लम बढ़ गई थी, इधर बसों को इलाहाबाद स्पेशल किए जाने से अन्य रूट पर पैसेंजर्स के लिए प्रॉब्लम खड़ी हो गई थी।

डिपो हो गए थे खाली

बस के चले जाने से रीजन के बस डिपो खाली-खाली नजर आ रहे थे। पैसेंजर्स अपने सफर बस स्टैंड तक जाते तो, लेकिन उन्हें बस नहीं मिलती थी। वहीं डिपो पर रोडवेज स्टाफ की कमी भी हो गई थी।

एक मार्च से एमएसटी सर्विस

यूपी रोडवेज एक मार्च से एमएसटी की सर्विस शुरू करने जा रहा है। इस सर्विस के तहत बस में टिकट की माथापच्ची खत्म हो जाएगी। यही नहीं यह सर्विस बस कंडेक्टर के बोझ को भी हल्का करेगा।

- एक मार्च तक एमएसटी की सर्विस लागू कर दी जाएगी और कुंभ में गई बसें भी रीजन में वापस आ रही हैं।

-नीरज सक्सेना, रीजनल मैनेजर रोडवेज