-विजय नगर, नरोना, बड़ा चौराहा तथा कारसेट चौराहे नो फ्लेक्स जोन घोषित, डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति मीटिंग में दिए निर्देश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में सड़कों पर बढ़ते एक्सीडेंट पर लगाम के लिए 17 ब्लैक स्पॉट साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। 10 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों में 2.5 परसेंट धनराशि रोड सेफ्टी पर खर्च होगी। डीएम विजय विश्वास पंत ने यह सभी निर्देश जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने शहर के मुख्य चार चौराहों विजय नगर, बड़ा, चौराहा, नरोना और कारसेट चौराहा को नो फ्लेक्स जोन घोषित किया है। हाईवे पर बढ़ रही दुर्घटनाओं पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दुर्घटना में विभाग की लापरवाही पाए जाने पर एनएचएआई पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि जिस भी विभागों की सड़कें खस्ता हाल हैं तत्काल उन्हें बनवाएं। मीटिंग में एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक, परिवहन विभाग, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।