पिछले दो मैचों से काफी कुछ सीखा
न्यूजीलैंड की टीम को अपने मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन पिछले दो मैच जीतने के बाद भारत के हौसले भी बुलंद हैं। भारतीयों ने दोनों मैचों में आक्रामक हॉकी खेली है और कई गोल किए हैं। एसके उथप्पा, आकाशदीप सिंह और एसवी सुनील के फॉर्म में रहते भारतीयों की नजरें एक बार फिर उसी तरह का आक्रामक खेल दिखाने पर होंगी।
भारत के मुख्य कोच और हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा, 'पिछले दो मैचों से हमने काफी कुछ सीखा और हम यहां के हालात के अनुरूप ढलने में भी कामयाब रहे। सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने फील्ड गोल किए, जो विरोधी सर्किल के भीतर घुसकर उसके डिफेंस को नेस्तनाबूद करने की टीम की क्षमता बताता है। यह अच्छा संकेत है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। इसके अलावा हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित कर उसे गोल में तब्दील करने का का होगा।'

inextlive from Sports News Desk