Lucknow: बोली लगी और बिग गए यूपी के हॉकी प्लेयर्स। किसी को भोपाल बादशाह ने खरीद लिया तो किसी को कर्नाटक ने। वल्र्ड सिरीज हॉकी में उतरने वाली टीमों में इस बार यूपी के खिलाडिय़ों को हाथों-हाथ लिया। सीनियर ही नहीं जूनियर खिलाडिय़ों को भी इस मुकाबले में चांस मिला है। यूपी के तीन लड़कों को साइंनिंग एमांउट के साथ बुक कर लिया गया है। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली इस हॉकी सिरीज से खिलाड़ी भी खुश है। भले ही उनकी रकम क्रिकेट प्लेयर्स के बराबर ना हो, लेकिन उनका मानना है कि इससे ना केवल हॉकी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्लयेर्स को भी एक्सपोजर मिलेगा।

वल्र्ड सिरीज हॉकी 29 फरवरी से खेली जाएगी जो मार्च तक चलेगी। दिल्ली, बंगलुरू, मुम्बई और भोपाल समेत विभिन्न जगहों पर इसके मैच होने हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम के कैम्प लग चुके हैं और मुकाबले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईएचएफ की देखरेख में आयोजित होने वाली इस हॉकी में यूपी के प्लेयर्स को चांस मिला है।

खिलाडिय़ों को होगा फायदा

जूनियर नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाराणसी के अभिषेक सिंह को प्रतियोगिता के दौरान ही इसके लिए ऑफर मिला। यूपी को शानदार जीत दिलाने वाली टीम के मेम्बर रहे अभिषेक ने बताया कि यह पहली बार हो रही है। इससे खिलाडिय़ों को फायदा होगा। जिस तरह से आईपीएल आने के बाद तमाम खिलाडिय़ों को टीम इंडिया में जगह मिली, उसी तरह से इसमें भी टैलेंट दिखाकर इंडिया टीम तक का सफर तय कर सकते हैं। साई हॉस्टल के प्लेयर ने बताया कि इससे खिलाडिय़ों को फाइनेंसियली सपोर्ट भी मिलेगा।

यूपी की हॉकी में है दम

यूपी जूनियर हॉकी टीम के कप्तान रहे ललित उपाध्याय भोपाल बादशाह टीम से उतरेंगे। उन्होंने बताया कि वल्र्ड सिरीज हॉकी में यूपी खिलाडिय़ों को चांस मिलने से यह तो साफ हो गया कि यहां की हॉकी में अभी बहुत दम है। वाराणसी के एक अन्य प्लेयर संकल्प राघव को भी वल्र्ड सिरीज के लिए बुक कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यूपी में कई प्लेयर्स इस सिरीज के लिए सेलेक्ट किए गए हैं।

यूपी हॉकी एसोसिएशन के सचिव विवेक गुप्ता ने बताया कि मैं भी इस सिरीज का हिस्सा हूं। मुझे खुशी है कि मेरे प्रदेश के प्लेयर्स को इसके लिए चांस मिल रहा है। हमारे यहां के मो। आमिर खान और नितिन कुमार भी इस सिरीज में शामिल है।