अभी हुए वर्ल्ड कप के बेसिस पर हुआ सेलेक्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स में सेलेक्शन का बेसिस हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के बेसिस पर हुआ है. ज्यादातर खिलाड़ी वहीं है जो इस वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. एफआईएच वर्ल्ड कप-2014 में इंडियन टीम नौवें नंबर पर रही थी. वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं रहे मिडफील्डर दानिश मुज्तबा और फॉरवर्ड गुरविंदर सिंह चांडी को भी मौका दिया गया है. गोलकीपर श्रीजेश को सबकैप्टन बनाया गया है.

प्रैक्टिस कैंप में पर्फॉर्मेंस के बेसिस पर भी हुआ सेलेक्शन

नेशनल स्टेडियम में सेलेक्शन के लिए आयोजित प्रैक्टिस कैंप में पर्फॉर्मेंस के बेसिस पर एचआई के सेलेक्टर्स ने बीपी गोविंदा, हरबिंदर सिंह, आर. पी. सिंह और अर्जुन हल्लपा सहित डाइरेक्टर रोलैंट ओल्टमांस और टीम के मेन  कोच टेरी वाल्श ने टीम का सेलेक्शन किया. इससे पहले सरदार, श्रीजेश, दानिश, चांडी और गुरबाज सिंह ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम-2010 में भी हिस्सा लिया था. इसमें इंडिया फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था. हालांकि फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-8 से मुंह की खानी पड़ी थी.

ये हैं इंडियन हॉकी टीम के मेंबर्स

इंडियन हॉकी टीम के मेंबर्स हैं - गोलकीपर: पी. आर. श्रीजेश (उपकप्तान) डिफेंडर्स : गुरबाज सिंह, बिरेंद्र लाक़डा, रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, वी. आर. रघुनाथ. मिडफील्डर : धर्मवीर सिंह, सरदार सिंह (कप्तान) दानिश मुज्तबा, चिंगलेनसाना सिंह कंगुजाम और मनप्रीत सिंह. फॉरवार्ड : रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, एस. वी. सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी और निकीन थिमैया.