रामपुर व लखनऊ की टीमों की सेमीफाइनल में इंट्री


Hockey tournament in city

Hockey tournament,KP college,players,semifinal match,ALLAHABAD 


Allahabad :  केपी कॉलेज मैदान पर चल रहे जस्टिस यशोदा नंदन हॉकी टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों का भरपूर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। फ्राइडे को हुए तीनों मैच रोमांचकारी रहे। पहला मैच खेलते हुए स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर ने एक गोल से एकतरफा जीत दर्ज की तो दूसरा मैच साई लखनऊ की टीम ने 3-1 गोल से जीता। तीसरा मैच भी कम रोमांचकारी नहीं रहा। यह मुकाबला स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ की टीम ने 3-1 गोल से जीता।  

एकतरफा रहा पहला मैच 

पहला मैच स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर व नेशनल स्पोर्टिंग इलहाबाद के बीच खेला गया। फस्र्ट हॉफ मुकाबले के 6 वें मिनट में गोल दागने का पहला मौका स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर के हाथ लगा। टीम की तरफ से मोनू ने शानदार तरीके से फील्ड गोल मारकर, एक गोल से बढ़त दिलाई। यह स्कोर फस्र्ट हॉफ की समाप्ति तक बना रहा। सेकंड हॉफ में नेशनल स्पोर्टिंग इलाहाबाद को गोल दागने के कई मौके मिले, लेकिन टीम का एक भी प्लेयर गोल दागने में सफल नहीं हो सका। इस प्रकार एक गोल से आगे चल रही स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर की टीम ने एकतरफा मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. 

दूसरे मैच में साई लखनऊ की जीत

दूसरा मैच साई लखनऊ एवं डीएलडब्ल्यू वाराणसी के बीच खेला गया। फस्र्ट हॉफ के 15 वें मिनट में साई लखनऊ के संदीप ने फील्ड गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई। सेकंड हॉफ मैच में डीएलडब्ल्यू वाराणसी की टीम को गोल करने का मौका मिलने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच साई लखनऊ के संदीप ने एक के बाद एक दो गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। वहीं काफी समय से गोल के प्रयास में जुटी डीएलडब्ल्यू वाराणसी टीम के एस गौड़ ने पेनाल्टी कार्नर के जरिए एक गोल मारा। साई लखनऊ की टीम ने 3-1 गोल से यह मुकाबला जीत लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ ने जीता तीसरा मैच 

तीसरा मैच स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ और स्पोट्र्स हॉस्टल सैफई के बीच  खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ की ओर से 24 वें मिनट में ऑन गोल और 29 वें मिनट में हैदर ने सेकंड गोल तथा टीम के चंदन ने पेनाल्टी स्ट्रोक का सहारा लेते हुए तीसरा गोल दागा। इस तरह स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ की टीम लगातार तीन गोल से बढ़त बनाए रही। खेल समाप्ति से कुछ मिनट पूर्व स्पोट्र्स हॉस्टल सैफई ने पेनाल्टी कार्नर पर एक गोल दागा। इस तरह खेल की समाप्ति पर स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ ने सैफई हॉस्टल को 3-1 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में इंट्री की. 

एकतरफा रहा पहला मैच 

पहला मैच स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर व नेशनल स्पोर्टिंग इलहाबाद के बीच खेला गया। फस्र्ट हॉफ मुकाबले के 6 वें मिनट में गोल दागने का पहला मौका स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर के हाथ लगा। टीम की तरफ से मोनू ने शानदार तरीके से फील्ड गोल मारकर, एक गोल से बढ़त दिलाई। यह स्कोर फस्र्ट हॉफ की समाप्ति तक बना रहा। सेकंड हॉफ में नेशनल स्पोर्टिंग इलाहाबाद को गोल दागने के कई मौके मिले, लेकिन टीम का एक भी प्लेयर गोल दागने में सफल नहीं हो सका। इस प्रकार एक गोल से आगे चल रही स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर की टीम ने एकतरफा मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. 

दूसरे मैच में साई लखनऊ की जीत

दूसरा मैच साई लखनऊ एवं डीएलडब्ल्यू वाराणसी के बीच खेला गया। फस्र्ट हॉफ के 15 वें मिनट में साई लखनऊ के संदीप ने फील्ड गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई। सेकंड हॉफ मैच में डीएलडब्ल्यू वाराणसी की टीम को गोल करने का मौका मिलने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच साई लखनऊ के संदीप ने एक के बाद एक दो गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। वहीं काफी समय से गोल के प्रयास में जुटी डीएलडब्ल्यू वाराणसी टीम के एस गौड़ ने पेनाल्टी कार्नर के जरिए एक गोल मारा। साई लखनऊ की टीम ने 3-1 गोल से यह मुकाबला जीत लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ ने जीता तीसरा मैच 

तीसरा मैच स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ और स्पोट्र्स हॉस्टल सैफई के बीच  खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ की ओर से 24 वें मिनट में ऑन गोल और 29 वें मिनट में हैदर ने सेकंड गोल तथा टीम के चंदन ने पेनाल्टी स्ट्रोक का सहारा लेते हुए तीसरा गोल दागा। इस तरह स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ की टीम लगातार तीन गोल से बढ़त बनाए रही। खेल समाप्ति से कुछ मिनट पूर्व स्पोट्र्स हॉस्टल सैफई ने पेनाल्टी कार्नर पर एक गोल दागा। इस तरह खेल की समाप्ति पर स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ ने सैफई हॉस्टल को 3-1 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में इंट्री की.