- प्रमुख सचिव के इंस्पेक्शन में उठाएंगे प्रॉब्लम

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कालेज में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का दौरा प्रस्तावित है। 20 जुलाई को इंस्पेक्शन के लिए वह गोरखपुर आ सकते हैं। इसको देखते हुए मंडे को एचओडीज की मीटिंग बुलाई गई। इस दौरान प्रिंसिपल ने सभी से प्रमुख समस्याओं की सूची तैयार करने को कहा है, जिसे प्रमुख सचिव के सामने रखा जाएगा। मेडिकल कालेज में करीब तीन माह से करीब दो सौ डॉक्टर्स, 190 स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारियों का मानदेय बकाया है। वहीं बजट की कमी से दवाएं भी नहीं आ पा रही हैं। कंस्ट्रक्शन के काम पेंडिंग है साथ ही जगह-जगह वाटर लागिंग और गंदगी फैली हुई है।

सभी विभाग के प्रमुखों से कहा गया है कि समस्याओं को चिन्हित करके उनके लिस्ट तैयार करें। प्रमुख सचिव के दौरे के दौरान समस्याओं के संबंध में बात करके समाधान का प्रयास होगा।

डॉ। सुनील आर्या, प्रिंसिपल