- 11 से 17 मार्च तक 200 चक्कर लगवाए जाएंगे अतिरिक्त

- देहात के रूट्स पर चलने वाली बसों का टाइम भी बढ़ाया जाएगा

आई एक्सक्लूसिव

Meerut: होली के मद्देनजर यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एमसिटीएनएल ने 11 मार्च से 17 मार्च तक पूरी रात सिटी बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। साथ ही देहात रूट पर चलने वाली बसों का समय भी बढ़ाया है। विभागीय जानकारी के अनुसार इस दौरान सिटी बसों के 200 अतिरिक्त फेरे बढ़ाने की भी योजना है।

11 बजे तक मिलती है बस

आम दिनों में सिटी बस सेवा सुबह चार बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक रहती है। होली को लेकर दूर-दराज से यात्री अपने घर लौटते हैं, जिन्हे देर हो जाती है, ऐसी स्थिति में उन्हें बस नहीं मिलती। इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एमसिटीएनएल ने होली के मद्देनजर पूरी रात बस चलाने की योजना बनाई है। 11 बजे के बाद भी हर घंटे सिटी बस सेवा मिलेगी।

देहात रूट्स का टाइम बढ़ाया

मेरठ से मवाना, किठौर, मोदीनगर आदि रूट्स पर भी एमसिटीएनएल की बसें चलती हैं। जिनका अभी समय शाम 7 बजे तक है, होली पर इन रूट्स की बसों का समय भी बढ़ाकर 10 बजे तक कर दिया गया है।

मिलेगा प्रोत्साहन

- लो फ्लोर बसों पर प्रतिदिन प्रोत्साहन धन राशि राशि- 220 रुपए

- कमल बस प्रोत्साहन राशि- 230 रुपए

- मिनी बस पर कार्यरत स्टाफ को प्रोत्साहन राशि- 200 रुपए

फेक्ट एंड फीगर

- शहर में कुल बसों की संख्या- 120

- मिनी बसों की संख्या- 70

- कमल बसों की संख्या- 30

- लो फ्लोर बसों की संख्या- 10

- होली के मद्देनजर बढ़ाए गए फेरों की संख्या- 200

होली के मद्देनजर पूरी रात यात्रियों को सिटी बस सेवा दी जाएगी। साथ ही स्टाफ को भी प्रोत्साहन धनराशि देने की योजना है।

संदीप लाहा, जीएम एमसिटीएनएल