स्पेशल ठडंई है रेडी  

कावेरी रेस्टॉरेंट के ओनर कुश भाटिया ने बताया कि रांचीआइट्स की होली को स्पेशल बनाने के लिए पैकेट में ठंडई तैयार रखे गए हैं। वहीं दूसरे स्वीट्स शॉप्स में भी होली स्पेशल भांग के कलाकंद अवेलेबल हैं। वहीं मार्केट में गणेश और मिश्रांबु, एमडीएच और गणेश ब्रांड के ठंडई अवेलेबल हैं, जिसकी प्राइस एपरॉक्स 200 रुपए है।

चाइनीज पिचकारी की डिमांड  
सिटी के मार्केट में इस बार चाइनीज पिचकारी बच्चों को ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे हैं। कोकर में होली आइटम्स का स्टॉल लगाए आयुष ने बताया कि अच्छी फिनिशिंग के कारण चाइनीज पिचकारी बच्चों को पसंद आ रही है। साथ ही इसकी प्राइस भी कम है। उन्होंने बताया कि
चाइनीज पिचकारी में एक से बढ़कर एक पिस्तौल बच्चों को पसंद आ रहे हैं। वहीं चाइनीज हैट और मास्क भी बच्चों को अट्रैक्ट कर रहे हैं। मलिंगा स्टाइल के अलावा अलग-अलग स्टाइल के बाल भी होली के लिए खास हैं। वहीं जूट का जटा भी अवेलेबल है। बच्चे इसे इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि इसे पहन लेने से रंग कम लगता है। इसकी प्राइस 30 रुपए है।

हर्बल गुलाल 25 से 40 रुपए में   
होली को लेकर लोगों में अवेयरनेस आई है। यही कारण है कि लोग हर्बल कलर्स की डिमांड कर रहे हैं। साथ ही हर्बल अबीर भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। कलर्स के बड़ा पैकेट जहां 150 रुपए में और हर्बल गुलाल के पैकेट 25 से 40 रुपए में अवेलेबल हैं।