- मिलेगी बीस घंटे बिजली, शासन प्रमुख सचिव ने होली से व्यवस्था देने का दिया आदेश

सिटी से करीब तीस किलोमीटर दूर करछना एरिया में होली से बीस घंटे बिजली की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश शासन के आदेश पर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने जिले के चीफ इंजीनियर को दिया है। बता दें कि बीज विकास निगम के अध्यक्ष उज्ज्वल रमण सिंह ने जनवरी महीने में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर बिजली समस्या और क्षेत्र में आपूर्ति को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें यह बताया गया था कि क्षेत्र में प्रॉपर बिजली आपूर्ति न होने के कारण जनता को अक्सर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां इस बात को ध्यान में रखते हुए सीएम ने करछना में होली से बीस घंटे आपूर्ति का आदेश दिया।

उज्जवल ने उठाई थी मांग

बिजली विभाग के मुताबिक जनवरी माह में उज्जवल रमण सिंह ने सीएम से क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन दिया था। इसमें विद्युत आपूर्ति न होने से नहर में पानी सप्लाई, आटा चक्की, नलकूप समेत कई समस्याएं गिनाई थीं। इसे संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि वह करछना क्षेत्र में अठारह से बीस घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। फिलहाल क्षेत्र को क्म् घंटे की आपूर्ति की जा रही है।