-पुलिस लाइंस में सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग में अमन के नुमाइंदों ने मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की

BAREILLY: होली के त्योहार को हिंदुस्तान का त्योहार माना जाए, तो कभी कोई विवाद न हो। सभी त्यौहारों को अपना त्योहार मानें तो किसी को कोई प्रॉब्लम न हो। यह विचार संडे को पुलिस लाइंस में हुई सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग में अमन के नुमाइंदे ने रखे। मीटिंग में डीएम आर विक्रम सिंह, एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण, अन्य अधिकारी व पब्लिक के लोग मौजूद रहे। सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग के बाद सभी थानों में सीओ की मौजूदगी में भी मीटिंग की गई।

होलिका की करें निगरानी

मीटिंग में डीएम ने कहा कि होलिका की रखवाली के लिए स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी दी जाए। बीट कॉन्स्टेबल की जिम्मेदारी है कि वह रोजाना अपने एरिया के होलिका का निरीक्षण करें ताकि कोई खुराफाती इसमें पहले ही आग लगाकर माहौल न बिगाड़ सके। पीस कमेटी से जुड़े लोग पहले हुए विवाद पर नजर रखें। स्थानीय लोगों में आपसी-सौहार्द बनाने की अपील करें। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट रहना चाहिए। कोई भी मामूली सूचना हो तो उसे गंभीरता से लें और मौके पर पहुंचे। डीजीपी के आदेश पर सभी पुलिसकर्मियों की 28 फरवरी से 3 मार्च तक छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।