- शहर में जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन

ALLAHABAD:

लोगों के सिर से अभी होली की खुमारी उतरी नहीं है। फागुनी बयार में डूबे शहर में संडे को जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अबीर-गुलाल और होली के गानों के बीच लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। होली खेलें रघुवीरा अवध में और होलिया में उड़े रे गुलाल आदि गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए।

होली के बहाने फैलाई जागरुकता

इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में डॉक्टरों ने होली की बधाई देते हुए स्वाइन फ्लू पर जागरुकता फैलाई। चीफ गेस्ट डा। आशुतोष गुप्ता, डा। बीबी अग्रवाल ने स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी दी। चित्रगुप्त वंशज सभा ने राजरूपपुर व कुशवाहा बंधुओं ने बलुआघाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया। खत्री सभा प्रयाग की ओर से चौधरी गार्डेन, अग्रसेन महिला समाज ने चीनी धर्मशाला, चित्रगुप्त वंशज सभा ने दुर्गा पूजा पार्क जीटीबी नगर करेली, कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई सभा, केसरवानी वैश्य सभा ने बहादुरगंज स्थित ठाकुरदीन हाता, अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति ने कोरल क्लब, लायंस क्लब इलाहाबाद संगम ने होटल मिलन, रामलीला कमेटी उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे मनोरंजन गृह और स्नेही क्लब इलाहाबाद ने राजर्षि मंडपम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। रामबाग रेलवे स्टेशन के पास भव्य भौकाली होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।