-छुट्टी के दिनों में भी खुलेंगे पीवीवीएनएल के कैश काउंटर

-राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग का नया फार्मूला

Meerut। राजस्व वसूली के लिए यूपीपीसीएल ने नई कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत अब छुट्टियों के दिनों में भी विभाग के काउंटर खोले जाएंगे। इस बाबत यूपीपीसीएल ने साफ निर्देश दिए हैं।

राजस्व वसूली पर जोर

इन दिनों ऊर्जा निगम राजस्व वसूली के लिए काफी संजीदा है। इसके तहत लखनऊ मुख्यालय से सभी कंपनियों के लिए हर माह का राजस्व लक्ष्य निर्धारित है साथ ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चेयरमैन संजय अग्रवाल भी हर माह रिपोर्ट भी तलब करते हैं। यही कारण है कि राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए विभाग नए अभियान चलाता है।

छुट्टियों में खुलेंगे काउंटर

राजस्व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यूपीपीसीएल के नए निर्देशों के मुताबिक अब छुट्टियों में भी विभाग के चेक व कैश काउंटर खुलेंगे। इसके तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अभिषेक प्रकाश ने डिस्कॉम के सभी जनपदों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

बड़े त्योहार के अलावा सामान्य छुट्टियों में भी काउंटर खोले जाएंगे। इसके लिए सभी दफ्तरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

-पंकज कुमार, चीफ इंजीनियर पीवीवीएनएल मेरठ