- रेलवे ने आनंद विहार टू कटरा स्पेशल को जुलाई तक बढ़ाया

- रोडवेज ने स्टाफ के ऑफ कैंसल कर बसों के चक्कर बढ़ाए

मेरठ। लोग होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ट्रेन-बस में जगह ही उपलब्ध नहीं है। फिलहाल राहत के उपाय किए जा रहे हैं। रेलवे ने होली को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार टू कटरा स्पेशल को मार्च से बढ़ाकर जुलाई कर दिया है। उधर रोडवेज ने स्टाफ का ऑफ कैंसल करते हुए बसों के चक्कर बढ़ाए हैं।

फेक्ट एंड फिगर

सिटी स्टेशन व कैंट स्टेशन चलने वाली ट्रेनों की संख्या- 38

सिटी स्टेशन से प्रतिदिन जाने वाले यात्रियों की संख्या- 18 हजार

कैंट स्टेशन से जाने वाले यात्रियों की संख्या- 7 हजार

होली के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा- 3 हजार

ट्रेनों की स्थिति

संगम एक्सप्रेस-

10 मार्च

स्लीपर- 115 वेटिंग

थर्ड एसी- 26 वेटिंग

11 मार्च

स्लीपर- 111 वेटिंग

थर्ड एसी- 25 वेटिंग

नौचंदी एक्सप्रेस

10 मार्च

स्लीपर- 144 वेटिंग

थर्ड एसी- 42 वेटिंग

11 मार्च

स्लीपर- 117 वेटिंग

थर्ड एसी- 26 वेटिंग

राज्यरानी

10 मार्च

सेकेंड सिटिंग- 8 वेटिंग

चेयर कार - 15

11 मार्च

सेकंड सिटिंग - 56 वेटिंग

चेयर कार - 35 वेटिंग

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

10 मार्च

स्लीपर- 80 वेटिंग

थर्ड एसी- 18 वेटिंग

11 मार्च

स्लीपर- 246 वेटिंग

थर्ड एसी- 49 वेटिंग

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस

10 मार्च

स्लीपर- 235 वेटिंग

थर्ड एसी- 41 वेटिंग

11 मार्च

स्लीपर- 88 वेटिंग

थर्ड एसी- 34 वेटिंग

होली के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है। रूटीन में जो ट्रेन सिटी व कैंट स्टेशन से चलती है वह ट्रेने चलाई जा रही हैं।

-एसपी शर्मा स्टेशन अधीक्षक

---------

रोडवेज कर्मियों को मिलेगा प्रोत्साहन

- 10 से 17 मार्च तक चलेगी प्रोत्साहन योजना

- 300 किमी बस चलाने पर मिलेंगे 300 रुपए

-संविदाकर्मियों को मिलेगा 55 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त भुगतान

- कार्यशाला कर्मचारियों को आठ दिन में होगा 850 रुपए का भुगतान

--------

-कुल बसों की संख्या 792

- निगम की कुल बसें 460

- अनुबंधित बसें 332

- चुनाव में लगी बसें 145

- होली पर बढ़ाई जाएंगी बसें 100

- दिल्ली, बागपत, मुज्जफरनगर, गढ, बुलंदशहर रूट पर बढ़ाए जाएंगे फेरे

---

10 मार्च तक सभी बसें चुनाव से लौट आएंगी। जिरूरत के हिसाब से रूट्स पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। साथ ही कर्मचारियों, अधिकारियों के ऑफ कैंसल किए गए हैं।

-एसके बनर्जी, आरएम