जस्टिस लीग

हॉलीवुड फिल्म जस्टिस लीग और विद्या बालन की बॉलीवुड फिल्म 'तुम्हारी सुलू' 17 नवंबर साल 2017 को एक साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। बता दें कि जस्टिस लीग ने भारतीय बॉक्स पर 41.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म 'तुम्हारी सुलू' महज 36 करोड़ रुपये की कमाई कर सिमट गई।

बॉक्स ऑफिस पर 'अय्यारी' से आगे 'ब्लैक पैंथर',पहले भी ये हॉलीवुड फिल्में दिखा चुकीं हैं कमाल

थौर

हॉलीवुड फिल्म 'थौर' और बॉलीवुड फिल्म 'इत्तेफाक' एक साथ 3 नवंबर साल 2017 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं थीं। दोनों ही फिल्में जबरदस्त थी, लेकिन कमाई के मामलों में 'थौर' आगे निकलने में कामयाब रही। बता दें कि थौर ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीँ 'इत्तेफाक' बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ रुपये कमा पाई।

बॉक्स ऑफिस पर 'अय्यारी' से आगे 'ब्लैक पैंथर',पहले भी ये हॉलीवुड फिल्में दिखा चुकीं हैं कमाल

कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार

हॉलीवुड फिल्म कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार और हॉरर बॉलीवुड फिल्म '1920 लंदन' एक साथ 6 मई साल 2016 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार ने उस समय भारतीय बॉक्स पर 59.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म '1920 लंदन' महज 15.4 करोड़ रुपये की कमाई में सिमट गई।

बॉक्स ऑफिस पर 'अय्यारी' से आगे 'ब्लैक पैंथर',पहले भी ये हॉलीवुड फिल्में दिखा चुकीं हैं कमाल

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन

हॉलीवुड फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन और जॉन अब्राहम की बॉलीवुड फिल्म 'रॉकी हैंडसम' एक साथ 25 मार्च साल 2016 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। बैटमैन वर्सेज सुपरमैन ने उस समय 38.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म 'रॉकी हैंडसम' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 25.1 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही।

बॉक्स ऑफिस पर 'अय्यारी' से आगे 'ब्लैक पैंथर',पहले भी ये हॉलीवुड फिल्में दिखा चुकीं हैं कमाल

लोगन और कमांडो 2

3 मार्च साल 2017 को हॉलीवुड फिल्म 'लोगन' और जबरदस्त बॉलीवुड फिल्म 'कमांडो 2' एक साथ रिलीज हुईं थीं। लोगन ने बॉक्स ऑफिस पर 35.3 करोड़ रुपये कमाए, जबकि कमांडो 2 ने सिर्फ 25.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

बॉक्स ऑफिस पर 'अय्यारी' से आगे 'ब्लैक पैंथर',पहले भी ये हॉलीवुड फिल्में दिखा चुकीं हैं कमालडेडपूल और फितूर

हॉलीवुड फिल्म डेडपूल और बॉलीवुड फिल्म 'फितूर' एक साथ 12 फरवरी साल 2016 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। डेडपूल ने उस समय 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म 'फितूर' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 19.2 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही।

बॉक्स ऑफिस पर 'अय्यारी' से आगे 'ब्लैक पैंथर',पहले भी ये हॉलीवुड फिल्में दिखा चुकीं हैं कमाल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk