छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर में 10-11 दिसंबर को संस्थान के पूर्व छात्रों का जुटान होगा। मौका होगा एक्सएलआरआइ के 'होमकमिंग-16' का। मिलन समारोह में देश-विदेश के तकरीबन 250 पूर्व एक्सएलर्स भाग लेंगे। समारोह में प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्र पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में पूर्व छात्रों में से किसी एक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष पांच श्रेणी में पूर्व छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें पेशेवर प्रबंधक की श्रेणी के लिए पुरस्कार दिये जाएंगे तो यंग अचीवर, इंटरप्रेन्योर, अकादमिक व संबद्ध क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। एक्सएलआरआइ अल्युमिनी के चेयरपर्सन प्रो। प्रणवेश राय के मुताबिक इस होमकमिंग के दौरान पूर्व छात्र संस्थान के लिए फंड भी जुटाएंगे जिसका उपयोग संस्थान के ढांचागत विकास के लिए किया जाएगा। वहीं संस्थान के निदेशक ने कहा कि पूर्व छात्र एक्सएलआरआइ के ब्रांड एंबेसेडर हैं। इन्हीं से संस्थान की पूरे विश्व में अलग पहचान है। होमकमिंग के दौरान टाटा स्टील के प्रबंधक टीवी नरेंद्रन संस्थान के पूर्व छात्रों को भोज देंगे।