प्रदेश भर के होमगार्डो पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए आब्जर्वर

ALLAHABAD: ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने वाले होमगार्ड किसी वाहन अथवा कागजात की जांच पड़ताल करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें ड्यूटी से तत्काल सस्पेंड कर दिया जाएगा। डयूटी के दौरान होमगार्डो के कार्य पर नजर रखने के लिए विभाग की तरफ से आब्जर्वर की तैनाती की गई है। ये बातें शनिवार को शहर पहुंचे महानिदेशक होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही।

अच्छा काम करने पर सम्मान

महानिदेशक ने बताया कि होमगार्डों में कई ऐसे भी होते हैं जो विभाग में अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्हें सेवा रिकार्ड के जरिए सर्वोत्तम सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। बीते दिनों कई होमगार्डो को सम्मानित भी किया गया है। अब बेहतर काम करने वालों को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजे जाने की व्यवस्था की जा रही है। कर्मचारियों की सुख-सुविधा के लिए कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

होमगार्ड विभाग के महत्वपूर्ण काम

1200

होमगार्ड को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया

227

को दी जा चुकी इंसास राइफल की ट्रेनिंग

266

मृतक आश्रित होमगार्ड की भर्ती

1100

होमगार्ड प्रशिक्षण पाकर बाढ़ आपदा में लगाए गए

2500

नए होमगार्ड ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए लगे

100

रुपये ड्यूटी भत्ता बढ़ाने पर भी चल रहा विचार

83

को अनुशासनहीनता, अवैध वसूली, निष्क्रियता समेत अन्य कारणों से बर्खास्त किया गया

होमगार्ड के लिए व्यवस्था

ड्यूटी बढ़ाने और ड्यूटी लगाने में अवैध वसूली की शिकायत पर कंप्यूटर साफ्टवेयर की व्यवस्था

नमामि गंगे जागृति यात्रा के तहत बिजनौर से बलिया तक जन जागरण अभियान

लक्ष्य वृक्ष अभियान में होमगार्डो ने प्रदेश में एक लाख नौ हजार पौधे रोपे

होमगार्डो के लिए अच्छी वर्दी के साथ ही मासिक परेड की व्यवस्था