-एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखाकर पूछा कार्ड का नम्बर

>BAREILLY : एटीएम कार्ड बंद होने की बात कहकर एक ठग होमगार्ड के अकाउंट से 25 हजार उड़ा दिए। जब ठग ने दोबारा फोन करके होमगार्ड से दूसरे कार्ड का नम्बर पूछा तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद होमगार्ड ने बैंक में बैलेंस चेक किया तो अकाउंट से बैलेंस गायब था। परेशान होकर होमगार्ड संडे को सीओ फ‌र्स्ट के पास पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। सीओ फ‌र्स्ट ने मामले में जांच कर कार्रवाई के दिए हैं।

कार्रवाई का िदया भरोसा

बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर में किराए पर रहने वाले होमगार्ड कैलाश चन्द्र शहर के कंपनी नंबर दो में तैनात है। कैलाश चन्द्र इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर का मूल निवासी है। होमगार्ड के पास 11 फरवरी को एक फोन आया, जिसमें उसने खुद को एसबीआई कर्मचारी बताया और कहा कि आपका कार्ड बंद हो रहा है। इसे जारी रखने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड का नंबर बताना होगा। होमगार्ड ठग की बातों में आ गया और उसने कार्ड का नम्बर बता दिया। इसके बाद ठग ने उसके अकाउंट से पांच बार में 25,598 रुपए निकाल लिए। ठग ने रुपए निकालने के बाद दोबारा फोन करके दूसरे कार्ड का नम्बर बताने को कहा, जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। होमगार्ड ने जब बैंक जाकर बैलेंस चेक किया तो उसका अकाउंट खाली था। पीडि़त ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।